Big News:-टीचर्स ऑफ बिहार(ToB) ने बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे सफल शिक्षक व शिक्षिकाओं का किया पोस्टर जारी

मोतिहारी(पू.च).....बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे बिहार के सरकारी विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने भी अपने प्रतिभा का परचम लहराया है।

“किसी ने सच ही कहा है “कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,तबीयत से एक पत्थर तो उछालो यारों”।
 इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले इन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जिन्होंने बीपीएससी 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करके राज्य के विभिन्न प्रशासनिक पदों को सुशोभित किया है। इनके इस ऐतिहासिक सफलता से बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार इनके जज़्बे और ज़ुनून को सलाम करती है। साथ ही टीचर्स ऑफ बिहार की पूरी टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है

    बिहार के इन शिक्षक एवम शिक्षिकाओं की सफलता पर बिहार की सबसे बडी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी "टीचर्स ऑफ बिहार" ने उन्हे बधाई दी है।साथ ही टीचर्स ऑफ बिहार के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार के इन सभी सफल शिक्षक एवम शिक्षिकाओं का पोस्टर नाम और जिला के साथ प्रकाशित किया गया है।बिहार के इन सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की सफलता पर टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक-शिव कुमार ने कहा कि बिहार के सरकारी विद्यालयों मे कार्यरत सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाएं इन सफल अभ्यर्थियों की सफलता पर बहुत हीं गौरवान्वित महसूस कर रहे है।बिहार के सरकारी विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के लिए यह सफल अभ्यर्थी प्रेरणा स्रोत है।आनेवाले समय मे बिहार के अन्य शिक्षक भी इन सफल शिक्षक अभ्यर्थियों से प्रेरित होकर अपनी प्रतिभा के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का सार्थक प्रयास करते रहेंगे।टीचर्स ऑफ बिहार ऐसे ही शिक्षकों की प्रतिभा को एक मंच देने के लिए दृढ़संकल्पित है।

              टीचर्स ऑफ बिहार के मीडिया टीम लीडर अररिया जिले के शिक्षक राकेश कुमार रंजन ने कहा कि टीचर्स ऑफ बिहार की टीम के द्वारा बीपीएससी 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल एवम उत्तीर्ण 17 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की संकलित प्रथम सूची में मासूमा खानम-अररिया,शशि प्रिया-कटिहार,आफताब आलम-गोपालगंज,नंदलाल राम-गोपालगंज,विकास कुमार-दरभंगा,रंजीता कुमारी-समस्तीपुर,विमलेश कुमार-समस्तीपुर,रूपम शर्मा-समस्तीपुर,गीता कुमारी-बांका,पूनम कुमारी-पटना,रूबी कुमारी-पटना,धर्मेंद्र कुमार-पूर्वी चंपारण,शमा परवीन-बक्सर,अनिल पासवान-बक्सर,राकेश रौशन-समस्तीपुर,स्नेहा-वैशाली एवम नेहा भारती-बेगूसराय का नाम शामिल किया गया है। शेष शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची भी बहुत जल्द ही प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है।उक्त जानकारी टीम टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार ने दी।
    
     प्रदेश मीडिया संयोजक-मृत्युंजय ठाकुर ने सभी सफल शिक्षक अभ्यर्थियों(BPSC) को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवम उम्मीद जताई कि बिहार के शिक्षक नित्य नए आयाम इसी तरह प्राप्त करते रहे।

Comments