ToB Let's Talk:-Covid-19 Vaccine से जुड़े मिथकों और भ्रामक सूचनाओं का होगा पर्दाफाश ।। 12 जून 2021 को let's talk मे आएंगे कई विशेषज्ञ

Covid-19 Vaccine से जुड़े मिथकों और भ्रामक सूचनाओं का होगा पर्दाफाश,ToB के Let's Talk मे आएंगे कई विशेषज्ञ 

■Covid-19 Vaccinations को लेकर कई प्रकार के भ्रम फैलाए जा रहे है।काफी संख्या मे लोग टीका लगवाने से परहेज भी कर रहे है।इन बातों को ध्‍यान मे रखते हुए टीचर्स ऑफ बिहार ने आगामी let's talk मे कई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है।बतायेंगे क्यों जरूरी है टीकाकरण ?

Patna......भारत ही नहीं बल्कि सभी देश कोरोना वायरस से संक्रमण से जूझ रहा है। भारत में इसका दूसरा लहर अभी जारी है। हर ओर त्राहिमाम मचा हुआ है। इस कारण अभी भी देश के कई भागों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों से टीका लगवाने का आग्रह कर रही है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्‍होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की। इसके लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण की सारी जानकारी लोगों के बीच शेयर की है। लेकिन इसके बावजूद टीकाकरण को लेकर अभी भी कई प्रकार की भ्रांतियां फैली है। लगातार अफवाह फैलाए जा रहे हैं। इन सब बातों को ध्‍यान में रखते हुए टीचर्स ऑफ बिहार ने शनिवार को अपने let's talk कार्यक्रम को टीकाकरण के विषय पर चर्चा के लिए कई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है।
टीचर्स ऑफ बिहार (टीओबी) के फाउंडर शिव कुमार (शिक्षक,प्राथमिक विद्यालय अराप,बिक्रम पटना) ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सभी जूझ रहे हैं। इससे निपटने में स्वास्थ्य विभाग को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कठिन चुनौतियों में सबसे खास चुनौती है-लोगों तक सही जानकारी को संप्रेषित करना। लोग जागरूक हो इसके लिए विभाग अपने स्तर से प्रयत्नशील हैं।

इसी जागरूकता की कड़ी में आगामी 12 जून (शनिवार) को टीचर्स ऑफ बिहार अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज👇👇
 पर पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संयुक्त राष्ट्र (UN) की पहल "वेरीफाइड" के समर्थन में एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" का आयोजन कर रही है।

टीचर्स ऑफ बिहार (TOB) के मीडिया टीम लीडर राकेश कुमार ने कहा कि इस एक्सक्लूसिव कार्यक्रम लेट्स टॉक (Let's talk) का संचालन नम्रता मिश्रा एवं खुशबू कुमारी करेंगी। नम्रता कुमारी मध्य विद्यालय मदरौनी, रंगरा चौक, भागलपुर और खुशबू कुमारी मध्‍य विद्यालय बलुआचक, जदगीशपुर, भागलपुर की शिक्षिका है। दोनों टीचर्स ऑफ बिहार (टीओबी) में सक्रियता से जुड़ी हुई हैं। खुशबू कुमारी टीओबी की भागलपुर District Mentor हैं। लगातार टीओबी के लिए कार्य कर रही हैं।

टीचर्स ऑफ बिहार टीम के प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि लेट्स टॉक कार्यक्रम में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद चंडीगढ़ की डॉ मधु गुप्ता, एम्स पटना के एडिशनल प्रोफेसर डॉ प्रज्ञा कुमार, आईजीआईएमएस पटना की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अर्चना सिन्हा, आईजीआईएमएस पटना के सहायक प्रोफेसर डॉ सेतु सिंहा और वरिष्‍ठ पत्रकार पीयूष त्रिपाठी शामिल होंगे।

इस दौरान कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़े मिथकों एवं भ्रामक सूचनाओं के बारे में जानकारी देंगे। कोरोना टीकाकरण क्‍यों जरुरी है, इसकी जानकारी दी जाएगी। कोरोना वायरस, कोराना रोधी टीकाकरण से संबंधित प्रश्‍न लोग उनसे पूछ सकते हैं। इस कार्यक्रम का टीओबी के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही इसकी रिकार्डिंग भी टीओबी इंटरनेट मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर मौजूद रहेंगे।

यहां बता दें कि लेट्स टॉक का संचालन में तकनीकी टीम के लीडर शिवेंद्र सुमन सक्रिय भूमिका में मौजूद रहेंगे। टीओबी के प्रवक्‍ता रंजेश सिंह ने लोगों से अपील किया है कि इस लाइव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" में ज्‍यादा से ज्‍यादा से लोग जुड़ें। उन्‍होंने कहा कि टीओबी से जुड़े शिक्षक कोरोना काल में लगातार इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से बच्‍चों को प्रतिदिन कई सत्रों को पढ़ा रहे हैं। साथ ही बच्‍चों के समग्र विकास के लिए कई अन्‍य सारे कार्यक्रमों का भी लाइव प्रसारण होता है।

Comments