आज की खबर.....बिहार

बिहार में हार की समीक्षा की मांग के बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफे की पेशकश की



बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में समीक्षा की मांग तेज हो रही है। पार्टी के कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के ऐलान के बाद कई पार्टी नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई दूसरे प्रदेश कांग्रेस के नेताओ में भी अपने पद से त्यागपत्र देने की पेशकश की है। इसके साथ प्रदेश कांग्रेस के नेता भी चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा की मांग कर रहे है। पार्टी महासचिव तारिक अनवर भी हार के कारणों पर विचार की वकालत कर चुके है।

बिहार कांग्रेस के कई नेता चुनाव में टिकट बटवारे पर सवाल उठा चुके है। इन नेताओं की मांग है कि टिकट बंटवारे की जांच करनी चाहिए। बिहार में पार्टी 70 सीट पर चुनाव लड़ी थी और उसे सिर्फ 19 सीट हासिल हुई। कई नेता मानते है कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से महागठबंधन सरकार बनाने से चूक गया।

---‐------------👇👇---------------


ड्रैगन की चालबाजी : नेपाल के तराई क्षेत्र से भारतीय इलाकों में पहुंच बना रहा चीन


नेपाल के तराई क्षेत्र होते हुए भारतीय सीमा में पहुंचने का चीन ने पूरा इंतजाम कर लिया है। भारतीय सीमा से महज आठ किलोमीटर दूर सिरहा जिला के लहान में चीन ने अपना बेस कैंप किराए के एक होटल को बनाया है। यह होटल चीन ने तीन साल के लिए किराया पर लिया है। वहां किसी भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके अलावा भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार से लगने वाली कमला नदी के आसपास भी कंचनपुर टू कमला एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्माण कार्य कर रहा है।

ड्रैगन की चालाकी इसी से समझ में आ रही है कि नेपाल को भी वह झांसे में रखकर सड़क के बदले रेल पटरी बिछाने में लगा है। इसका खुलासा नेपाल के स्थानीय लोग और भारतीय सुरक्षा बलों की गुप्तचर एजेंसी ने किया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद नेपाल में दो पार्टियों के बीच भी घमासान की स्थिति है। हालांकि चीन फिलहाल दिन-रात एक कर नेपाल में काम कर रहा है। नेपाल में चीन की हर गतिविधि की निगरानी भारत सरकार का गृह मंत्रालय कर रहा है। नेपाल के सिंधुपाल, रुसबा, गोरखा, दारचुला, हुमला, सागरमाथा और माउंट एवरेस्ट की चोटी के इलाके पर चीन का खासा प्रभाव माना जाता है।

18 अरब की लागत से सड़क निर्माण के बहाने बिछा रहा रेल पटरी
नेपाल के सीमा से सटे तराई इलाके में चीन 18 अरब की लागत से सड़क बनाने के बहाने रेल पटरी बिछा रहा है। इसमें नेपाली मजदूरों के अलावा भारतीय मजदूरों की बड़ी खेप को बुलवाकर नेपाल में काम दिया जा रहा है। हालांकि चीन के इंजीनियर नेपाल में किसी भी तरह की कोई असामाजिक गतिविधि और कोई घटना नहीं हो इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। चीनी कर्मचारी और इंजीनियर सिरहा जिले के लहान स्थित जिस होटल में रह रहे हैं

-----------👇👇-----------

बिहार : पटना से दरभंगा और सहरसा के लिए आज से चलेगी दो मेमू ट्रेन


पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने यात्रियें की सुविधा के लिए 19 नवंबर से पटना से दरभंगा और सहरसा के बीच दो मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ईसीआर ने 19 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक पटना से दरभंगा एवं सहरसा के लिए प्रतिदिन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03358 पटना-दरभंगा मेमू प्रतिदिन सुबह सात बजे पटना से खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई दोपहर डेढ बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03357 अपराह्न तीन बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और रात साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03360 पटना-सहरसा मेमू स्पेशल प्रतिदिन सुबह छह बजे पटना से खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई अपराह्न दो बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03359 सहरसा-पटना मेमू अपराह्न तीन बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और रात 10:15 बजे पटना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस मेमू स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करना होगा।

-------👇👇-------

जीतन राम मांझी 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए आज प्रोटेम स्पीकर की लेंगे शपथ

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में श्री मांझी को शपथ दिलाएंगे। श्री मांझी को 17 वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। वह 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है। 

उधर बीआरए, बिहार विवि में नियुक्ति घोटाले को लेकर विपक्ष के हमलावर रुख के बीच शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बुधवार की अपराह्न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार भी गर्म हो गया। हालांकि श्री चौधरी ने इस भेंट के बाद बातचीत में हिन्दुस्तान को बताया कि गुरुवार को अपराह्न 12.30 बजे विभाग जाकर पदभार ग्रहण करेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन की ओर से भी इस बाबत चिट्ठी बुधवार को ही जारी हुई। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

Comments