DIKSHA एप पोर्टल पर ONLINE निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों के लिए Module-10,11,12 प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक एवम् अनिवार्य बातें
DIKSHA एप पोर्टल पर ONLINE निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षक साथियों के लिए उपयोगी एवम् अनिवार्य बातें:-
👇👇👇👇
जैसा कि आप सभी साथी अवगत हैं कि दिनांक:01-12-2020 से 15-12-2020 तक चौथे चरण का माड्यूल-10,11 एवम् 12 प्रारम्भ होने जा रहा है।
👉इस COURSE के शुरू होने से पूर्व कुछ बातें जानना अति आवश्यक है:-
1.अबतक हमने तीन चरणों में माड्यूल-1 से 9 तक पूर्ण कर लिया है।
अगर कतिपय कारणों से उक्त 9 माड्यूल मे से कोई भी कोर्स Uncompleted है तो फिलहाल उसपर ध्यान देने की आवश्यकता नही है।
2.अगर पिछले course मे किसी भी साथी का CERTIFICATE समस्या हो तो उसपर भी ध्यान देने की आवश्यकता नही है।बस आपका course पूर्ण रहना चाहिए।
3.अभी DIKSHA एप पोर्टल पर SERVER PROBLEM चल रहा है।जैसे हीं यह समस्या का समाधान होगा आपके CERTIFICATE की समस्या का हल भी हो जाएगा।
4.सभी साथी आगामी माड्यूल-10,11 एवम् 12 को निर्धारित अवधि मे अवश्य पूर्ण करेंगे।
5.किसी भी तरह के YouTube विडियो या website लिंक अब आपलोगों के लिए उपलब्ध नही हो सकता है इसलिए स्वयं अपने स्तर से course पर ध्यान देंगे।
6.छुटे हुए कोर्स के चक्कर मे न पड़ते हुए आगामी कोर्स को हरहाल मे 1 से 15 दिसम्बर तक अवश्य पूरा करेंगे(Module-10,11,12)
7.किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए आप सर्वप्रथम अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करेंगे।
अगर उनके द्वारा आपके समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
Note👇:-
अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
🙏📚🌺🌺📚🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
9955146027
धन्यवाद् सर
ReplyDelete