DIKSHA APP PORTAL पर Online निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों के लिए आवश्यक एवम् अनिवार्य बातें:-
1.सभी शिक्षक साथी ससमय अपने माड्यूल को पूर्ण करेंगे।
2.पूर्व के छुटे हुए माड्यूल पर ध्यान न देते हुए वर्तमान माड्यूल एवम् आगामी माड्यूल को पूर्ण करेंगे।
3.बहुत ऐसी समस्याएं आ रही है कि course पूर्ण होने के बाद भी CERTIFICATE डाउनलोड नही हो रहा है।
इस संदर्भ में आपसबों को अवगत कराना है कि आप course पूर्ण करे।CERTIFICATE देने का काम विभाग का है।जबतक CERTIFICATE का आप्सन नही आता है तबतक उसपर ध्यान देने की आवश्यकता नही है।
4.महत्वपूर्ण बात:-
पहले किसी भी माड्यूल का प्रश्नोत्तरी एवम गतिविधि आदि का YouTube विडियो या website लिंक आपलोगों के लिए उपलब्ध करवायी जाती थी लेकिन राज्य शिक्षा शोध एवम् प्रशिक्षण परिषद्,पटना द्वारा पत्र जारी कर इसे गलत करार दिया है इसलिए ऐसी video या link अब आपलोगों तक नही पहुँच सकता।
6.इस तरह का video या website लिंक किसी भी कीमत पर whats app ग्रुप में शेयर नही करेंगे अन्यथा कार्यवाई तय है।
👉किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड के टेक्निकल टीम के मेंबर BRP/CRCC से सम्पर्क स्थापित करेंगे।
अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नहीं होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
👇👇👇👇
अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
----------call me on👇------------
🙏🌺धन्यवाद🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
Certificate verify nhi ho pa RHA
ReplyDeleteसरकार के निर्देश पर निष्ठा ट्रेनिंग हो रही है सभी शिक्षक अवश्य करें ।
ReplyDeleteजानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteSir mujhe koi certificate nhi mil rha
ReplyDelete