EPFO(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) से संबंधित महत्वपूर्ण खबर.....सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य(अपना EPF बेलेंस चेक करें...पासबुक डाउनलोड कैसे करें)
बिहार सरकार ने निकाय संस्थाओं में तैनात टीचरों के हित में बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने टीचरों के मूल वेतन (Basic Salary Hike) में 15 फीसदी का इजाफा करने और उन्हें ईपीएफ (EPF) के दायरे में लाने का निर्णय किया है. पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में तैनात शिक्षकों और मुख्य लाइब्रेरियन (chief librarians) की नई सेवाशर्त नियमावली को राज्य कैबिनेट की मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद राज्य के साढ़े तीन लाख से अधिक टीचरों को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का लाभ भी दिया जाएगा. यह लाभ सितंबर, 2020 से ही दिया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन ने बताया कि ईपीएएफ में 13 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देगी. इसमें 12 प्रतिशत शिक्षकों के पीएफ खाते में और एक प्रतिशत राशि ईपीएफओ को जाएगी. शिक्षक भी 12 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी देंगे. ईपीएफ का लाभ दिया जाना भी एक तरह से वेतन वृद्धि ही है. शिक्षकों की मृत्यु पर इसमें ढाई से छह लाख रुपये तक का राशि भी देने का प्रावधान है.
Know Your Balance
उपरोक्त नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 से मिस्ड कॉल देकर अपने ईपीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
EPF i Grievance Management System
👇Important Notice👇
📌 Members with authenticated Aadhar and Bank Details Seeded against their UAN can now submit their PF Withdrawal / Settlement / Transfer Claims online.
📌 One Mobile Number can be Used for One Registration Only.
📌 A Member can View the Passbook of the EPF accounts which has been tagged with UAN.
📌 The Facility of Passbook is not available for members of Establishments having exemption under the EPF Scheme 1952.
📌 EPFO Never asks you to Share Your Personal Details Like Aadhar, PAN, Bank Details, OTP, etc. Over Phone.
📌 EPFO Never Calls Any Members to Deposite any Amount in Any Bank.
📌 PLEASE DO NOT RESPOND TO SUCH CALLS.
📌 Help Desk / Toll Free Number : 1800-11-8005
📌 Whatsapp Number (Bihar & Jharkhand) :7004042219
नियोक्ता अंशदान (Employer Share) को ऐसे समझे
मैसेज में ईपीएफ बैलेंस -- रू 2350 ही शो करेगा , आपके मन में भ्रम पैदा होगा नियोक्ता अंशदान (Employer Share) के 13% का बाकी पैसा कहाँ गया ।
तो EPF कटौती को लेकर कोई भ्रम पालने की आवश्यकता नहीं है। EPF में कर्मचारी अंशदान (Employee Share) व नियोक्ता अंशदान (Employer Share) क्रमशः 12% एवं 13% है ; लेकिन यह पुरी राशि एक जगह नहीं जाता। इसे बढ़िया से समझने की आवश्यकता है । ईपीएफ कटौती की पुरी प्रक्रिया को इस प्रकार से समझा जा सकता है.....
कर्मचारी अंशदान -- 15000× 12% = 1800
नियोक्ता अंशदान -- 15000×3.67%=550
कुल जमाराशि (EPF) खाता में = 1800+550=2350
जबकि नियोक्ता अंशदान (Employer Share) का *8.33% EPS (Employees Pension Scheme) में जमा होता है।
EPS खाता में जमाराशि -- 15000×8.33%=1250
15000 x 0.5% = 75 EPFO मैनेजमेंट व
15000 x 0.5%=75 जीवन बीमा के लिए जाता है।
नियोक्ता अंशदान
EPS -- 8.33%
EPF -- 3.67%
EPFO मैनेजमेंट -- 0.5%
जीवन बीमा -- 0.5%
----------------------------------------
कुल अंशदान ---- 13%
☎ जब शिक्षक मिस कॉल करते हैं तो मैसेज के माध्यम से सिर्फ EPF खाता का ही बैलेंस बताया जाता है। जो राशि EPS (EMPLOYEES PENSION SCHEME ) में जमा हुआ है, उसका बैलेंस नहीं दिखता जिससे भ्रम पैदा होता है लेकिन घबराने की बात नहीं है। आप UAN नम्बर व पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना पासबुक देख सकते हैं। उसमें सारी जानकारी स्पष्ट अंकित होती है ।
📱जिले के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सूचित किया जाता है कि अपना UAN No. पता करने के लिए अपने रजिस्टर्ड Mobile No. से Message Box में जाकर
📩 EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 No पर Send कीजिये।
📨 हिंदी में जानकारी के लिए EPFOHO UAN HIN टाइप करके उपरोक्त नंबर पर भेज दे।
📥 फिर एक Reply Message आयेगा, जिसमें आपका UAN NO. दिया रहेगा और उसमें अभी तक क्रेडिट आपका बैलेंस भी बताएगा । भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
🙏🙏धन्यवाद🙏🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
Password pta nhi
ReplyDeleteगवर्मेंट कुल कितना पे करता है
ReplyDeleteगवर्मेंट कुल कितना पे करता है
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteSir mera U A N no nhi Mila hai
ReplyDeleteMera UAN no nhi Mila hai
ReplyDeleteMera UAN number nhi Mila hai
ReplyDeleteजानकारी देने के लिए आपको धन्यवाद।
ReplyDeleteVery good for future
ReplyDeleteThanks
मेरा सितंबर माह का epf ठीक काटा गया है और ठीक epf में 2350 और eps में 1250 जमा हुआ है परंतु अक्टूबर में epf में 2094 ही जमा किया गया है।dpo स्थापना कटिहार को आवेदन भी दिया है पर अब तक सुधार नहीं हो सका है।क्या करें??
ReplyDeleteGood news
ReplyDeleteबहुत बढिया जानकारी ।धन्यवाद 👌
ReplyDeleteEpf
ReplyDelete101431414682
ReplyDelete