NISHTHA प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण बिन्दु/दिशा निर्देश:-
1-अबतक तमाम शिक्षक 1से 6 माड्यूल पूर्ण कर चुके हैं।
2-अभी 16-30 नवम्बर तक तीसरे फेज में माड्यूल 7,8,9 को पूर्ण करना है।
3-प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत ऐसे शिक्षक हैं जो पिछले कोर्स के सर्टिफिकेट से संबंधित प्रश्न को लेकर चिंतित हैं-
वैसे साथियों से कहना है कि वह तत्काल इस चिंता को छोड़कर आगामी कोर्स पर ध्यान दे अन्यथा पिछली कोर्स के चक्कर मे इस कोर्स में कमियां रह जाएगी।
4-साथ ही आपसबों को बताना आवश्यक है कि फिलहाल छुटे हुए कोर्स को लेकर सरकार या NCERT के तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नही की गई है इसलिए उसपर फिलहाल ध्यान न दे।
5-किसी भी प्रकार के तकनीकी समस्या आने पर आप सर्वप्रथम अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करे।अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
NOTE👇
अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।।
🙏🌺🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
In my aap I can not find 7 8 and 9 module. How can I find it? Pls reply
ReplyDelete