NISHTHA प्रशिक्षण के दौरान एक समस्या साधारणतः आ रही है कि कोर्स में जो विडियो कंटेंट है वो नहीं चल रहा है |कंटेंट पर यह Error शो हो रहा है👇
The media could not be loaded either because of server or network failed or because the format is not supported
उपर्युक्त Error को मैने स्वंय अनुभव किया फिर मैने इसे Trouble shoot करने का प्रयास किया तो पाया कि यह समस्या media quality के चलते हैं।कोर्स में जो भी विडियो कंटेंट है वो सभी hd quality के हैं जो weak network पर load नहीं हो रहें है , जब मैंने उसी विडियो को Wi-Fi Hotspots के माध्यम किसी दूसरे Service Provider के network पर चलाया तो विडियो smoothly चलने लगा।इसका मतलब यह समस्या general नहीं है बल्कि user specific है यानि यह समस्या उन्हीं के साथ आ रही है जिनका network weak है |
जिनके साथ भी उपरोक्त समस्या आ रही है वो कृपया निम्न तरीके से समस्या का समाधान कर कोर्स को पुरा कर सकते हैं :
1-अपने परिवार के अन्य सदस्य जो आपके मौजुदा Service Provider के आलावा किसी दुसरे Service Provider जैसे (एयरटेल, बीएसएनएल.. आदि) के नेटवर्क का उपयोग कर रहें हैं, तो उनके Wi-Fi hotspots से connect कर चलाएं
----------------------------------------
वाई फाई हॉटस्पॉट से कैसे connect करें
----------------------------------------
1 - जिनके हॉटस्पॉट से connect करना चाहते हैं उनके मोबाइल में निम्न स्टेप फॉलो करें
Go to SETTING
> WIRELESS CONNECTION > PERSONL HOTSPOTS > ENABLE HOTSPOTS
2 - अपने मोबाइल के वाईफाई को ENABLE/ON करें
3 - आपके मोबाइल का वाईफाई ON होने पर Available Wi-Fi Connection शो करेगा
4 - जिस हॉटस्पॉट से आप connect करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
5 - फिर connect पर क्लिक करें यदि Secured Hotspot होगा तो पासवर्ड मांगेगा।Password पता कर डाल दें connect हो जाएगा।
NOTE:-👇
माड्यूल पूर्ण करते समय अगर कोई तकनीकी समस्या आती है तो सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क स्थापित करेंगे।अगर उनके द्वारा आपके समस्या का समाधान नही होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
👉अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
🙏🙏धन्यवाद🙏🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
Comments
Post a Comment