वैसे तो हम भी कोई बहुत ज्ञानी व्यक्ति नहीं है परंतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां "निष्ठा" के बारे में हमें प्राप्त हुयी है उसे आप सबों के समक्ष साझा कर रहा हूँ -
अत्यंत महत्वपूर्ण:-निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश,कैसे इसे पूर्ण करें, शिक्षक अपने प्रशिक्षण को कब फॉरवर्ड करे, ट्रेनिंग को पूर्ण करने हेतु आवश्यक लिंक के बारे में जानकारी:-
👉Online NISHTHA Training:निष्ठा ऑनलाइन ट्रेनिंग हेतु आवश्क लिंक व जानकारी, देखें
निष्ठा प्रशिक्षण कोर्स-1 पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा
You can redo the assessment to improve your score.
👉अगर आपने पहला कोर्स(पाठ्यचर्या एवं समावेशी कक्षा) पूरा कर लिया है और लास्ट में प्रश्नोत्तरी कर रहे है और सभी प्रश्नोत्तरी करने के बाद जब Submit करते है तो आप देखते है कि आपका स्कोर 60% से कम है तो ऎसी स्थिति में घबराने या परेसान होने की जरूरत नही है,सबमिट करने के बाद Redo का ऑप्शन रहता है इस Redo के बटन पर क्लिक करके पुनः जिन प्रश्नों के उत्तर आपने गलत दिए है, उसे सही कर सकते है, और 60% या ज्यादा मार्कस पूरा कर सकते है।जैसा पता चल रहा है कि विभागीय निर्देशानुसार-60% से कम स्कोर नही होना चाहिए।
अत्यंत महत्वपूर्ण:-निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश
1-निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 18 कोर्स होंगे जो 16 अक्टूबर 2020 से शुरू है और 15 जनवरी 2021 तक चलेंगे ।
2.15-15 दिवस की अवधि में तीन-तीन कोर्स आएंगे,जिसे निर्धारित 15 दिवस की अवधि में ही पूर्ण करना अनिवार्य होगा।एक बार जो कोर्स छूट गया उसे निर्धारित 15 दिन के बाद पूरा नहीं कर पाएंगे।अतः निर्धारित समय सीमा में कोर्स अवश्य पूरा करें।
3-सभी 18 कोर्स दीक्षा एप पर आएंगे, जिसकी लिंक जिला प्रोग्रामर के माध्यम से बीआरपी या फिर ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर के माध्यम से संकुल समन्वयक/शिक्षक से प्रत्येक शिक्षक को प्राप्त होगी।
4-प्रत्येक कोर्स की अवधि 3 से 4 घण्टे की होगी अतः समय प्रबंधन कर पूर्ण करें।
5.5 या 6 कोर्स पेडोगोजी से संबंधित हैं,बाकी सामान्य विषयों पर रहेंगे। जो इस प्रकार से हैं:-
1.जेनेरिक विषय-3
2.शैक्षणिक रणनीतियां-3
3.विशिष्ट शिक्षा शास्त्र-6
4.स्कूल नेतृत्व-6
6-कोर्स करते समय आप एक डायरी तैयार कर लें और हर कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु भी नोट करते जाएँ।
7-यह अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा कि प्रत्येक कोर्स से क्या सीखा, उसे अपने बच्चों और कक्षा तक कैसे ले जाएंगे?
8-प्रत्येक कोर्स के बाद एक पोस्ट टेस्ट आयोजित होगा और सभी 18 कोर्स करने के पश्चात जनवरी 2021 में आॅनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट आयोजित होगा जिसमें 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है।ऑनलाइन कंपीटेंसी टेस्ट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले को ही "निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा।
9-कोर्स करने से जो भी ज्ञान या कौशल आप प्राप्त करेंगे, उनका प्रयोग कक्षाओं में करने से ही लर्निंग आउट कम्स प्राप्त होंगे।
10-सभी 18 कोर्स पूर्ण होने के बाद इनकी एंट्री हो सकता है ई-सर्विस बुक में हो।
11-एक बात का ध्यान सभी प्रशिक्षु लोग निश्चित रूप से दे कि निर्धारित समय से पूर्व वीडियो फारवर्ड कर कोर्स पूरा कर के नहीं भेजे।
12-कोर्स पूरा करने में जो डाटा कन्ज्यूम होगा उसके लिए प्रत्येक शिक्षक के खाते में 1000 रुपया 10 से 15 दिन में जमा हो जाएगा ।
13-भविष्य में इन 18 कोर्स करने की समीक्षा की जायेगी व इनके परिणाम के आधार पर आपका भविष्य तय होगा। अतः इसे गंभीरता से लें।
14-यह कोर्स जिले में पदस्थ वैसे सभी मॉनिटरकर्ता अधिकारी व कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए अनिवार्य है जिन्होंने पूर्व में निष्ठा प्रशिक्षण नहीं लिया है।
15-जिले में डायट प्राचार्य इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा तकनीकी नोडल अधिकारी प्रोग्रामर जिला शिक्षा केंद्र रहेंगे। इसी प्रकार ब्लॉक में BRP(प्रखण्ड साधनसेवी) और संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक/(शिक्षक) नोडल अधिकारी/तकनीकी सहायक के रूप में रहेंगे।
16-कोर्स से सम्बंधित कोई भी परेशानी आने पर आप किसी भी नोडल अधिकारी अथवा बी.आर.सी के MIS को-आर्डिनेटर से सम्पर्क कर सकते हैं , जो अपने प्रखण्ड के तकनीकी नोडल अधिकारी हैं। इसके लिए सभी को एक ई मेल आईडी मिली हुई है जिस पर आप अपनी समस्या भेज सकते हैं।
अत: आप सभी से अनुरोध है, कि आप इन 18 कोर्स को समय पर पूर्ण करें व इनसे सीखें और अपनी कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया में इनका उपयोग करें।
NOTE:-
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड के टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करे।अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
👉अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
🙏🙏🌺🌺🌺🌺🙏🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
Thanks sir
ReplyDeleteNo certificate is found,
ReplyDeleteYet course is completed.
Your generous help is needed.
Thanking you.
Punita Singh
Thanku so much sir.
ReplyDelete