बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालयों(कक्षा-1 से 8) के बच्चों को किया जाएगा अगली कक्षा में प्रोमोट....नए साल मे खुलेंगे विद्यालय...सभी जिलाधिकारी को सरकार के स्तर से आदेश निर्गत
PATNA : कोरोना काल में मार्च महीने से बंद पड़े सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है. पिछले 8 महीने से बाधित चल रही बच्चों की पढ़ाई को एक बार फिर से पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. बिहार सरकार की ओर से इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है की नए साल में यानी कि 2021 से क्लास 1 से 8 तक की बच्चों की पढाई स्कूलों में शुरू कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसके पुख्ता इंतजाम की तैयारी में लगे हुए हैं.
बिहार में 1 से 8 तक के प्राइवेट समेत सभी सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी हो रही है. बिहार में मुख्य सचिव के स्तर आपदा प्रबंधन समूह की होने वाली अहम बैठक में स्कूलों के खोले जाने पर जल्द महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 28 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की सशर्त अनुमति दी थी, लेकिन नीतीश सरकार ने इससे निचली कक्षाओं के स्कूलों को खोलने पर अभी तक पाबंदी लगा रखी है।
Safety and Security of the life should be on priority....Good steps taken
ReplyDelete