शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के लम्बित मांगों को लेकर बैठक मे लिया गया बड़ा निर्णय...

नवप्रशिक्षित शिक्षक संघर्ष मोर्चा,पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) की बैठक सम्पन्न.....

 पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी):-दिनांक:13-12-2020 को नवप्रशिक्षित शिक्षक संघर्ष मोर्चा,पूर्वी चम्पारण की बैठक जिला संयोजक-सूर्यकांत पाठक की अध्यक्षता में बंग्ला मध्य विद्यालय,मोतिहारी मे की गई।
      बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा कि जबतक हमारे छः सूत्री मांगों को डीईओ तथा डीपीओ द्वारा पूरा नही किया जाता है तबतक हम अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे।
         साथ हीं श्री पाठक ने कहा कि कार्यालय से केवल पत्र निर्गत करने से काम नहीं चलेगा।जबतक उसका शत प्रतिशत अनुपालन नही किया जाएगा तबतक हम न तो चैन से बैठेंगे न हीं किसी पदाधिकारियों को चैन से बैठने देंगे।
    वही जिला सचिव-कुमार लक्ष्मी प्रकाश एवम् मीडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि कुछ दिन पूर्व तक नवम्बर के वेतन की कोई चर्चा नहीं थी लेकिन अब नवम्बर के वेतन भुगतान पर कुछ संघों द्वारा जोर दिया जा रहा है ताकि हड़ताल अवधि का भुगतान को बाधित किया जा सके।
      प्रवक्ता-मृत्युंजय ठाकुर ने कड़े शब्दों में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में DEO कार्यालय मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इसके पीछे मुख्य कारण कुछ संघीय प्रतिनिधि ही है।
   श्री ठाकुर ने कहा कि जबतक शिक्षक नेताओं द्वारा कार्यालय का चक्कर लगाने की आदत मे सुधार नही होता है तबतक हम DEO तथा DPO स्थापना के खिलाफ गोलबंद नही हो सकते!
    बैठक में मुख्य रूप से राजेश दास,रामप्रकाश भारती,संदीप कुमार,मो.परवेज आलम,मनोज कुमार,जिया-उल-होदा,अर्जुन चौहान,कृष्णा सिंह,अजय शंकर मिश्र,चंचला कुमारी,रीना कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित हुए।

Comments