VIDEO नही चल रहा है....क्या करें ❓
सलाह:-Video नहीं चल रहे हों तो परेशान ना हों
अगर आपका वीडियो नहीं चल रहा हो तो...
👉 कृपया अपने मोबाइल के इंटरनल(internal) और एक्सटर्नल(external) मेमोरी में जगह बढाए।
👉 यदि आपकी एक्सटर्नल मेमोरी 32 GB से कम का है तो इसे बढ़ा लें।
👉 इंटरनेट का पैक और डाटा को कोर्स करने के लिए सुरक्षित रखें।
👉 इस समय वीडियो नहीं चले तो बाद में भी प्रयास करें।
👉 आपके निवास स्थान के जिस भाग में नेटवर्क आसानी से मिले वहाँ मोबाइल से कोर्स ओपन करें।
👉 विशेष परिस्थिति में आप किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से भी नेट शेयर(WI-FI Connect) कर शेष बचे कंटेंट को पूरा करें।
👉 यदि आपके अपने मोबाइल से कंटेंट(content) देखने में दिक्कत हो तो अपने User Id और Password द्वारा अन्य मोबाइल पर भी login करके उस कंटेंट को पूरा कर सकते हैं।
👉 ज्यादा असुविधा हो तो मोबाइल को फॉर्मेट करवा लें।
👉 यदि उपरोक्त सभी काम कर चुके है तब भी आपका video नही चल रहा है तो किसी अन्य सर्विस प्रोवाइडर के सिम का उपयोग करें।
Note👇
1-छुटे हुए कोर्स पर ध्यान न देते हुए वर्तमान माड्यूल को ससमय पूर्ण करते रहे(module-10,11,12 समयावधि-1 से 15 दिसम्बर)
2-यदि कोर्स करते समय किसी भी तरह का तकनीकी समस्या आए तो तत्काल आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करे।
3-अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नहीं होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
👇👇👇👇
अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।।
🙏🌺🌻धन्यवाद🌻🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
8409930914
सार्टीफिकेट जिसका डाऊनलोड नही हो रहा हे वो क्या करें
ReplyDeleteबहुत बढ़िया सर
ReplyDeleteDear sir some courses are left
ReplyDeleteHow I can complete us