Online मोड मे DIKSHA एप पोर्टल पर NISHTHA प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षक साथियों के लिए उपयोगी एवम् अनिवार्य बातें:-
1-सबसे पहले आपको जानकारी होनी चाहिए कि वर्तमान समय में 1-15 दिसम्बर तक माड्यूल-10,11,12 की पढ़ाई करनी है।
2-इसके पूर्व हम माड्यूल-1 से 9 तक पूर्ण कर चुके हैं।अगर कतिपय कारणों से किसी साथी का कोई माड्यूल पूर्ण नही हो सका है या बाकी है तो फिलहाल उसपर ध्यान देने की आवश्यकता नही है।छुटे हुए कोर्स के लिए अभी कोई मौका मिलने की फिलहाल सम्भावना नही है।हो सकता है कि इसके लिए जनवरी-2021 मे विशेष समय मिले।
3-बहुत सारे साथी माड्यूल के प्रश्नोत्तरी एवम गतिविधि सहित DIGITAL DIARY के संबंध मे पुछते रहते हैं।
👉वैसे साथियों को बताना आवश्यक है कि बिहार सरकार(SCERT,पटना) द्वारा इसपर रोक है।
अगर इस संबंध मे कोई भी साथी YouTube विडियो या website लिंक शेयर करते हैं तो इसके जिम्मेवार वे स्वयं होंगे तथा उनपर सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाई भी हो सकती है।
4-आप अपने स्तर से सभी माड्यूल को पूर्ण करेंगे।
5-certificate संबंधित समस्या आने पर घबडाने की कोई आवश्यकता नहीं है।फिलहाल DIKSHA एप पोर्टल पर अभी server problem चल रहा है।
6-निर्धारित समयावधि के अनुसार आप अपने कोर्स को ससमय पूर्ण करते रहे।
Note👇
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए आप सर्वप्रथम अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करे।
अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
👇👇👇👇
अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।।
🙏🌺🌻धन्यवाद🌻🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:8409930914
9955146027
जो फेस टु फेस ट्रेनिंग ले चुके हैं क्या उन्हें भी दुबारा ट्रेनिंग लेना पड़ेगा
ReplyDeleteकोर्स 11 में भाग 2(परिचय)का पहला वीडियो नहीं चल रहा है।
ReplyDeleteGood information
ReplyDelete