DIKSHA एप पोर्टल पर ONLINE निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षक साथियों के लिए महत्वपूर्ण बातें:-
👇👇👇👇👇
1.आप सभी शिक्षक साथी भलीभांति अवगत हैं कि वर्तमान समय में चल रहे माड्यूल-10,11,12 की समय-सीमा 15 दिसम्बर तक निर्धारित है जिसमे मात्र 2 दिन शेष है।
2.इस अवधि मे पूर्व की तरह अगर कोई चूक हो गई होगी तो उसे दोहराने की भूल नही करेंगे।
3.छुटे हुए कोर्स पर फिलहाल ध्यान न देते हुए वर्तमान माड्यूल को ससमय पूर्ण जरूर करेंगे।
4.किसी भी तरह का प्रश्नोत्तरी एवम गतिविधि अब कभी भी आपके लिए उपलब्ध नही हो सकेगा क्योंकि SCERT,पटना द्वारा इसे आपतिजनक करार दिया गया है।
5.अपने SELF CONFIDENCE को हमेशा कायम रखेंगे क्योंकि हम शिक्षकों के लिए कोई भी काम कठिन नही है।
6.कोर्स पूर्ण करते रहे CERTIFICATE की चिंता न करें।
अगर कतिपय कारणों से आपका CERTIFICATE नही भी आता है तो विशेष चिंता की कोई बात नहीं है।
7.किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप सर्वप्रथम अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करे।
8.अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नहीं होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
👉अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।।
🙏🌺🌹धन्यवाद🌹🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
W.A-8409930914
मेरा सर्टिफ़िकेट नही आ रहा है
ReplyDeleteइसमेHTHA का
ReplyDeleteइसमें सबके लिए अनिवार्य वाला मैटर कहाँ पर लिखें हैं सर ?
ReplyDeleteमेन मैटर आपने लिखा ही नहीं है।
सभी के लिए अनिवार्य निष्ठा ट्रेनिंग के बारे में 200 शब्दों में उल्लेख करें।
महत्वपूर्ण सूचना हेतु धन्यवाद🙏🙏
ReplyDeleteMera modul 12 me purn nahi dikha rha h
ReplyDeleteModul 12 ka purn nahi dikha rha h or certificat nahi aaya h
ReplyDeleteMera modul 12 ka purn nahi dikha rha h
ReplyDeleteThik hai thank you
ReplyDelete