DIKSHA एप पोर्टल पर online निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों के लिए आवश्यक एवम् अनिवार्य बातें-
1-आप सभी शिक्षक साथी भलीभांति अवगत हैं कि वर्तमान समय में यानि दिनांक-16.12.2020 से 30.12.2020 तक माड्यूल-13,14,15 कोर्स हमें पूर्ण करना है।
2-प्रत्येक माड्यूल को पूर्ण करने के लिए 5 दिन निर्धारित है यानि अबतक हमे माड्यूल 13 को पूर्ण करते हुए आज दिनांक-21.12.2020 से माड्यूल 14 की शुरुआत करनी है।
अगर कतिपय कारणों से अबतक किसी साथी ने माड्यूल 13 को पूर्ण नही किया है तो यथाशीघ्र उसे पूर्ण कर अगले माड्यूल को शुरू करे।
3-सभी साथियों से आग्रह है कि घबडाए नही क्योंकि सभी साथी अपने self CONFIDENCE के साथ कोर्स को करते रहें।
4-याद रहे साथियों,CERTIFICATE की चिंता न करें तथा कोर्स को ससमय पूर्ण करने पर ध्यान दे।
Profile मे आपका कोर्स हरहाल मे पूर्ण show करना चाहिए।
5-साथ ही आपसबों को बताना आवश्यक है कि अब किसी भी तरह का प्रश्नोत्तरी एवम गतिविधि से संबंधित YouTube विडियो या website लिंक आपलोगों के लिए उपलब्ध नही हो सकता है क्योंकि SCERT,पटना द्वारा पत्र जारी कर इसे गलत करार दिया गया है और इसे शेयर करने वाले पर कार्रवाई तय है।
6-किसी भी प्रश्नोत्तरी को करते समय ध्यान रखेंगे कि कम से कम 60% सही होना जरूरी है।
7-छुटे हुए कोर्स पर फिलहाल ध्यान देने की आवश्यकता नही है।हो सकता है कि इसके लिए जनवरी मे समय मिले।
8-किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए आप सर्वप्रथम अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेंबर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करे।
9-अगर प्रखण्ड स्तर पर उनके द्वारा आपके समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेंबर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
Note:-
अगर आवश्यकता पड़े तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
🙏🌺🌻धन्यवाद🌻🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
व्हाट्स एप-8409930914
Ok
ReplyDelete