DIKSHA एप पोर्टल पर Online निष्ठा(NISHTHA) प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षक साथियों के लिए...
👇👇👇👇
👉अगर किसी साथी के Diksha एप पर अपने आप LogOut दिखा रहा है....वैसे साथी अपने पुराने LogIn Id एवम् Password से हीं login करें।
👉नया रजिस्ट्रेशन(Registration) किसी भी हालत मे दुबारा न करें अन्यथा DIKSHA एप पर नया आईडी(ID) बन जाएगा और पूर्व के आपके सभी कोर्स जिन्हे आप पूर्ण कर चुके है वे आपके नए आईडी(ID) पर नही दिखेगा।
👉👆LogIn करने के पश्चात उपरोक्त पेज(page) पर दिए गए आप्शन(OPTION) पर Tick पर क्लिक कर जारी रखें।
Note👇
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेम्बर(BRP/CRCC) से सम्पर्क करेंगे।
अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नही होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेम्बर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क स्थापित करेंगे।
👉अगर आवश्यकता पड़े तो बेहिचक आप हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
🙏🌺🌹धन्यवाद🌹🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
व्हाट्स एप-8409930914
मेरा दीक्षा प्रशिक्षण का दूसरा चरण का 4,5एवं 6 माॅडयूल 96% पुरा करने के बाद certificate मेंजाकर missing pdf आया बार-बार प्रयास करनेपर भी मेरा कोर्स पूरा नहीं हो सका इसी बीच कोर्स की समय सीमा समाप्त हो गया बाद में दुसरे का मोबाइल से 16 नवंबर को कोर्स पूरा किया लेकिन इस समय भी मेरा कोर्स अविरत बता रहा है मैं क्या करूँ कृपया समाधान बताएँ धन्यवाद !
ReplyDeleteGood
ReplyDelete