DIKSHA पोर्टल पर Online निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण एवम् अनिवार्य बातें......
1-आप सभी साथी भलीभांति अवगत होंगे कि वर्तमान समय मे माड्यूल-13,14,15 चल रहा है जिसका अंतिम तिथि 30 दिसम्बर है यानि अब मात्र दो दिन शेष बचा हुआ है।
2-प्रत्येक मॉड्यूल को पूर्ण करने के लिए पांच-पांच दिन निर्धारित है इसलिए समयावधि को ध्यान मे रखते हुए ससमय अपने course को जरूर पूरा करेंगे।
3-अगर इसके पूर्व आपने कोई मॉड्यूल पूर्ण नही कर सके है या कोई course बाकी रह गया है तो फिलहाल उसपर ध्यान देने की आवश्यकता नही है/चिंता करने की आवश्यकता नही है।हो सकता है इसके लिए आपको समय मिले।
4-कभी भी कोर्स(course) को करते समय skip नही करेंगे। video या content पर पूरा समय देंगे।
5-प्रश्नोतरी को करते समय ध्यान देंगे कि कम से कम 60% सही जरूर हो तभी आगे बढ़गे।
6-वर्तमान समय मे सभी शिक्षकों के समक्ष एक बहुत बड़ी समस्या आ रही है-LogIn को लेकर:-
तो इस संबंध मे आप तमाम साथियों को अवगत कराना है कि DIKSHA एक खोलने पर जब LOGIN के लिए आप्सन(option) आए तो आप अपना Email Id/Mobile Number के साथ password डालकर login करेंगे।
👉कभी भी नया Diksha Id नही बनाएंगे अन्यथा नए id पर आपका पूर्व का कोर्स नही आ पाएगा।
👉अगर कोई साथी अपना password भूलने के कारण नया id बना लिए है वे तत्क्षण इससे संबंधित सूचना अपने अपने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी(BEO) को देंगे तथा सूचित करेंगे वर्तमान समय मे मेरा ID........है तथा मेरे पूर्व के ID को हटा दे।
अगर आप यह सूचना नही देते है तो हो सकता है आपके लिए परेशानी खड़ हो जाए क्योंकि एक शिक्षक एक ही आईडी(ID) का प्रयोग कर सकता है।दो-दो ID संचालित करने के कारण हो सकता है आपका दोनो ID रद्द कर दिया जाए।
7-किसी भी कोर्स(COURSE) को करते समय Certificate की चिंता नही करेंगे।
शिक्षक का काम है कोर्स पूर्ण करना......बाकी अगर certificate का आप्सन आता है तभी आप certificate डाउनलोड कर सकते है।
8-अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेम्बर यानि BRP/CRCC से सम्पर्क करेंगे।
9-अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नही होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेम्बर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
NOTE👇
अगर आवश्यकता पड़ तो आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते है।
🙏🌺🌹धन्यवाद🌹🌺🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
7992285872
9308427955
व्हाट्स एप-8409930914
सही बात है
ReplyDeleteYs
ReplyDelete