बिहार के सभी शिक्षकों को दी जाएगी TRAINING....बिहार सरकार ने किया आदेश निर्गत

PATNA:-बिहार के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग कक्षा एक से लेकर 12 तक के शिक्षकों को एक महीने की ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रहा हैं। बहुत जल्द सभी शिक्षकों को सूचित किया जा सकता हैं।

खबर के अनुसार पाठ्य पुस्तकों के कठिन मुद्दे छात्र आसानी से कैसे समझें, इसकी ट्रेनिंग शिक्षकों को दी जाएगी। साथ ही साथ इन्हे पढ़ाने के गुण सिखाये जाएंगे। बिहार शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ. विनोदानंद झा का कहना है कि शिक्षकों में शिक्षण कौशल और नए शिक्षण पाठों पर समझ बनाने के लिए टीचरों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

बता दें की बिहार में शिक्षकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए 66 प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही साथ इसमें कक्षा 9 से 12 और कक्षा 1 से 8 तक 6-6 सदस्यों की टीम बनाई गई है। बिहार शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है की बहुत जल्द शिक्षकों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इनकी ये ट्रेनिंग एक महीने के अंदर पूरी की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं

Comments

Post a Comment