नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर....ट्रांसफर(Transfer) को लेकर सॉफ्टवेयर(software) तैयार


 Patna.....बिहार के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है।राज्य सरकार ने उनकी नयी सेवा शर्तों में ट्रांसफर की मंजूरी दी थी।अब शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।इसी सॉफ्टवेयर के जरिये नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।



ऑनलाइन(online) करना होगा apply..
 प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली गई है।सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए जो नई सेवा शर्त नियमावली बनायी है उसमें दिव्यांगों और महिलाओं का ट्रांसफर किया जाना है।वहीं,पुरुष शिक्षकों ट्रांसफर म्युचुअल(mutual) आधार पर किया जाना है।यानि दो नियोजित शिक्षक आपस में एक-दूसरे के स्कूल में ट्रांसफर ले सकते हैं।शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।



एक सप्ताह मे अप्लाई(apply) का समय तय होने की सम्भावना...
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इसी सॉफ्टवेयर में शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के लिए अप्लाई करना होगा। ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया कब से शुरू की जाये ये तय करने के लिए विभाग की कमेटी की बैठक एक सप्ताह में होने की उम्मीद है।10 दिनों के अंदर बैठक कर पूरी प्रक्रिया को परख लिया जायेगा।अगर कोई परेशानी होगी तो उसे भी दूर कर लिया जायेगा।उसके बाद अप्लाई करने का डेट घोषित कर दिया जायेगा।

गौरतलब है कि बिहार में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर का कोई प्रावधान नहीं था।इसके कारण एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड रही थी।सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को ही रही थी। इनकी तादाद लगभग डेढ लाख(1.5 लाख) है।सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए नयी नियमावली में ट्रांसफर की मंजूरी दी है.इसके तहत महिलाओं और दिव्यांगों को अपने सेवाकाल में एक बार अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं,पुरुष शिक्षकों के लिए म्युचुअल ट्रांसफर का प्रावधान किया गया है।सरकार के एलान के बावजूद शिक्षा विभाग ने अब तक इसे अमल में नहीं लाया था।हालांकि अब विभाग अपनी तैयारी पूरी कर लेने की बात कह रहा है।

Comments

  1. पुरुष शिक्षकों को भी एक बार अंतर नियोजन इकाई स्थानांतरण का मौका मिलना चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment