जीतन राम मांझी के tweet के बाद शिक्षा मंत्री-अशोक चौधरी का बड़ा बयान...अभी नही खुलेंगे बिहार के प्राइवेट/सरकारी विद्यालय

पटना....बिहार में प्राइवेट और सरकारी स्कूल फिलहाल नहीं खुलने जा रहे हैं. सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने प्राइवेट स्कूल संचालकों की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है कि स्कूल खोले जाने चाहिये. मंत्री उन स्कूलों पर भी बरसे हैं जो सरकार से मुआवजा मांग रहे हैं.

बच्चों को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेवार होगा...


शिक्षा मंत्री ने कहा है कि कोरोना का नेचर बदल रहा है. अभी दिल्ली में पहले कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ और फिर उसके मामले तेजी से बढ गये. अगर ऐसे में सरकार स्कूलों में बच्चों को आने की इजाजत दे दे और कुछ हुआ तो सरकार ही जिम्मेवार मानी जायेगी. 

स्कूल संचालक जब पैसा कमा रहे थे तो क्या सरकार को दे रहे थे....

बिहार के शिक्षा मंत्री प्राइवेट स्कूल संचालकों पर भी बरसे हैं. दरअसल प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना के कारण स्कूलों को काफी क्षति हुई है इसलिए सरकार को प्राइवेट स्कूलों को पैसा देना चाहिये. इस मांग से नाराज शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि स्कूल संचालक सरकार से मांग कैसे कर सकते हैं. वे जब कमाई कर रहे थे, तब तो सरकार को एक्सट्रा टैक्स नहीं दे रहे थे. कोरोना के कारण दिक्कत सबको हुई है.

मंत्री ने कहा कि सरकार एक क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करेगी, उसमें ये देखा जायेगा कि समस्याओं को कैसे शॉर्टआउट किया जा सकता है. बिहार में शिक्षा व्यवस्था कैसे पटरी पर आये सरकार इस पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट स्कूल का एक एक्ट बनाया है. इसका मकसद ये है कि निजी स्कूलों में एक पारदर्शी व्यवस्था हो सके. 

कोरोना काल में स्कूलों को हुए नुकसान की भरपाई पर शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि 9 dec कोरोना का साइड इफेक्ट:पेरेंट्स ने पुरानी फीस नहीं चुकाई तो बिहार के प्राइवेट स्कूल रोक देंगे बच्चों के ऑनलाइन टेस्ट के रिजल्ट, TC भी नहीं देंगे।

Comments

  1. बडे school s ने तो corona को कमाई का जरिया बना डाला है। अपने अधिकतर Teachers को निकाल कर ' बचे Teachers को आधी salary देकर ' Guardians से केवल schol fee ही नहीं वल्फे Maintenence charge, lab charges 'computer charge etc. धमकी के साथ ले रहे है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हानि तो केवल छोटे school. ही हुई . है । न केवल fee वल्कि पिछला बकाया भी उनको नहीं मिलने जा रहा।
    जहाँ तक school बन्द का सवाल है तो मेरा मत यह है कि क्या corona केवल स्कूल ही फेला रहे है? क्या Hospitals में जमघट नहीं है? क्या बसों में लोगों को social Distancing के अनुसार लोगों को बैठाया जा रहा है? Market में सरकार का को नियन्त्रण है ? क्या सरकार के पास इन बातों का जबाब है ?

    ReplyDelete
  2. Private schools want to take huge profit only. They don't care about the security of the children. Government must not give them any type of Aid and fine.Private school always collect now money from the guardians per month Asbefore

    ReplyDelete
  3. बच्चे बाजार जा रहें, सिनेमा जा रहें, शादी में शामिल हो रहें इससे कोरोना नहीं फैल रहा है विधालय जाने से कोरोना फैलेगा ॽ जबकि विधालय में सुरक्षा के पूरे इंतजाम है ं

    ReplyDelete

Post a Comment