25 जनवरी से देश के सभी मतदाताओं(voters) के लिए चुनाव आयोग(Election Commission) ने दी है बड़ी सुविधा.....

Aadhar की तरह अब voter id कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.....

चुनाव आयोग की ओर से यह व्‍यवस्‍था राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सामान्‍य मतदाताओं के लिए की गई है। 


चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज (25 जनवरी) औपचारिक रूप से e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) लांच किया।e-EPIC  इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का पीडीएफ संस्करण होगा।इसमें संपादन नहीं किया जा सकेगा।इसमें तस्वीर और सीरियल नंबर,पार्ट नंबर आदि के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड होगा।

25 जनवरी यानी 'राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस' (National Voters' Day) के मौके पर देशभर में इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 25 जनवरी 2021 को मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लॉन्च किए। वोटर आईडी कार्ड का ई-वर्जन मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है।

वोटर आईडी कार्ड.....

चुनाव आयोग की ओर से यह व्‍यवस्‍था राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सामान्‍य मतदाताओं के लिए की गई है। अपने मोबाइल पर ही इस वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में जब अधिकांश आईडी कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं।माना जा रहा है कि इससे आम मतदाताओं को बड़ी राहत होगी।इसे कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

VOTERS को होंगे ये लाभ.....

इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है। अब वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए अधिक समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। वहीं अब नए वोटर कार्ड बनवाने या पुराने कार्ड में बदलाव करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने फोन पर ही इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी ऐप (e-EPIC) डाउनलोड करके डिजिटल वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।वोटर आईडी कार्ड गुम जाने की स्थिति में भी ये ऐप काम आएगी।लोग केवल 25 रुपये की फीस अदा कर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

E-EPIC क्या है.....?

ई-ईपीआईसी (e-EPIC) एक गैर संपादन योग्य सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप है।इसमें फोटो,सुरक्षित क्यूआर कोड,सीरियल नंबर आदि होगा।इससे मोबाइल ऐप या वेबाइसट के https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments

  1. आधार कार्ड और एक एपिक नंबर को एक साथ जॉइन कर कर वोटर आईडी कार्ड में सम्मिलित किया जाए

    ReplyDelete

Post a Comment