Breaking News......SCERT पटना द्वारा NISHTHA प्रशिक्षण को लेकर एकबार फिर जारी की गई Guidelines

DIKSHA एप पोर्टल पर निष्ठा प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:-

आप सभी शिक्षक साथियों को जानकरी होना चाहिए कि SCERT,पटना द्वारा पत्र जारी कर समयावधि तय कर दी गई है जिसमे आपको (1)अपने छुटे हुए मॉड्यूल को पूर्ण करना है।(2)अबतक रजिस्ट्रेशन नही किए हुए शिक्षक को REGISTRATION करते हुए कोर्स पूर्ण करना है।(3)face to face मोड मे प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शिक्षक को भी DIKSHA पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए सभी मॉड्यूल को पूर्ण करना है।SCERT पटना के पत्रांक-ODL/315/2019(अंश)-76  दिनांक-18.01.2021 द्वारा  स्पष्ट कर दिया गया है कि NCERT नई दिल्ली से प्राप्त निर्देश के आलोक मे अब सभी 18 Courses 20 जनवरी-16 फरवरी तक DIKSHA पोर्टल पर Reopened किया जाएगा।उक्त  अवधि मे संचालित प्रशिक्षण मे वैसे शिक्षक भी  भाग लेेंंगे जो face to face mode मे NISHTHA प्रशिक्षण प्राप्त किए है।
      साथ ही निर्देशित है कि जिन लक्षित शिक्षको ने अभी तक NISHTHA प्रशिक्षण प्राप्त नही किए है उन्हे दिनांक-20 जनवरी से 16 फरवरी तक संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सामिल होने हेतु DIKSHA पोर्टल पर REGISTRATION के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सभी DEO एवम DPO को आदेशित किया गया है।
    साथ ही वैसे शिक्षक जिन्होने NISHTHA का face to face मोड मे प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए है उन्हे भी DIKSHA पोर्टल पर REGISTRATION करवाते हुए प्रशिक्षण करने हेतु आदेशित करे।
🖕🖕उपरोक्त तथ्यों के आधार पर अब स्पष्ट हो गया है कि:-
1-जिन शिक्षकों का कुछ माॅड्यूल छुट गया है या जिन्होने अबतक Registration नही किया है या जिन्होने face to face मोड मे NISHTHA प्रशिक्षण किया है.......सबो के लिए समय निर्धारित हो चुका है 20 जनवरी से 16 फरवरी
2-जो साथी अबतक REGISTRATION नही किए है या जो साथी face to face मोड मे प्रशिक्षण प्राप्त किए है....दोनो को यथाशीघ्र DIKSHA पोर्टल पर REGISTRATION प्रक्रिया पूर्ण कर लेना है ताकि ससमय आप अपने कोर्स/मॉड्यूल को प्रारंभ कर सके।
3-किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के सदस्य(BRP/CRCC) से सम्पर्क करेंगे।
4-अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नही होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेम्बर का नम्बर लेते हुए सम्पर्क स्थापित करेंगे।

        🙏🌹🌹धन्यवाद🌹🌹🙏
                मृत्युंजय ठाकुर 
           प्रदेश मीडिया प्रभारी
   बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ 
          मो:9955146027
              8409930914

 

    

Comments

  1. Bishnudeo chaudhary primary school bhairobigha

    ReplyDelete
  2. Face to face wale ka kon kon module hoga clear karen

    ReplyDelete
  3. Dhiksha app par pahle se ragisterd hai to login kaise hoga

    ReplyDelete
  4. रजिस्ट्रेशन हो गया कोर्स की शुरुआत कैसे करेंगे । बताएं

    ReplyDelete

Post a Comment