बिहार.....स्कूल खुलते ही corona विस्फोट।एक हीं विद्यालय के 25 छात्रों के साथ साथ शिक्षक हुए कोरोना संक्रमित
मुंगेर....कोरोना के कहर के बीच बिहार सरकार ने 4 जनवरी से सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी थी. इसी बीच इस वक़्त की बड़ी खबर मुंगेर जिले से सामने आ रही है जहां असरगंज प्रखंड के ममई हाई स्कूल में एक साथ 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और शिक्षक शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि 4 जनवरी से जिले के सभी हाई स्कूल खोल दिए गए थे जिनमें ममई हाई स्कूल भी शामिल था. आज एकाएक इस स्कूल के 25 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है
एक साथ कोरोना के 25 मामले सामने आने के बाद सीएस ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का आदेश दिया है. इसके साथ ही उस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वैसे लोग जो संक्रमितों के संपर्क में आये थे उनसे कोरोना जांच कराने की अपील की जा रही है.
Abahi School open Kar nay ka koi jarurut hi nahi tha....
ReplyDelete