● DIKSHA पोर्टल पर चल रहे NISHTHA प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ.....
1-आप सभी साथी भलीभांति अवगत है कि NISHTHA प्रशिक्षण का प्रथम फेज समाप्त हो चुका है तथा 20 जनवरी से 16 फरवरी तक दूसरा फेज शुरू हो चुका है।
2-अबतक जिन शिक्षक साथियों ने रजिस्ट्रेशन नही किया है या जिन्होने BRC/CRC स्तर पर face to face मोड मे प्रशिक्षण प्राप्त किए है उनको एकसाथ DIKSHA पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए निर्धारित समयावधि मे सभी 18 मॉड्यूल को पूर्ण करना है।
3-साथ ही प्रथम फेज मे जिन शिक्षक साथियों का कुछ माॅड्यूल छुट गया है वे भी इस समयावधि(20 जनवरी से 16 फरवरी) के बीच अपने छुटे हुए मॉड्यूल/कोर्स को पूरा करेंगे।
4-आपसब भलीभांति अवगत होंगे कि राज्य शिक्षा शोध एवम् प्रशिक्षण परिषद्,पटना(SCERT) ने NISHTHA प्रशिक्षण को सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य बताया है।
5-DIKSHA पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व आपसबों को Google Play Store पर जाकर DIKSHA एप download करना पड़ेगा तत्पश्चात वहां दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए Registration करना होगा।
6-Registration करने के पश्चात आप DIKSHA पोर्टल पर अपना माॅड्यूल/कोर्स प्रारंभ कर सकेंगे।
7-माॅड्यूल/कोर्स करते समय कुछ सावधानियां रखेंगे-
(१)किसी भी content या video को skip नही करना है।
(२)सभी content या video पर पूरा समय देंगे।
(३)माॅड्यूल पूरा करने के पश्चात CERTIFICATE डाउनलोड आप्सन पर जाकर certificate डाउनलोड कर उसे verify करना नही भूलेंगे।
8-अपने self confidence पर विश्वास रखते हुए सभी मॉड्यूल को पूर्ण करेंगे क्योंकि कोई भी कार्य इतना कठिन नही है जिसे हम शिक्षक नही कर सकते।
9-किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के सदस्य(BRP/CRCC) से सम्पर्क स्थापित करेंगे।
10-अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नही होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के सदस्य का नम्बर लेते हुए सम्पर्क करेंगे।
● NISHTHA Online Training के रजिस्ट्रेशन हेतु बिल्कुल आसान तरीके:-
1.अपने मोबाइल के Playstore में जाएं।
2.DIKSHA-(platform for school Education) टाईप करें।
3.Install करें।
4.Open करें।
5.भाषा का चयन करें- हिन्दी/English
6.शिक्षक-select करें।
7.बोर्ड चुनिये- state bihar
8.माध्यम चुनिये- हिन्दी
9.कक्षा चुनिये- अपने से संबंधित कक्षा का चयन करें।
आपका self - Enrollment का कार्य पूरा हो चुका है।
आप ❎ का चयन कर Dashboard पर जाएं।
10.Dashboard में profile पर क्लिक करें।
11.प्रोफाइल विवरण पेज में नीचे जाएं व login करें।
12.Login पेज खुलेगा। Login पेज में Register Here पर क्लिक करें।
13.रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा,जिसमें-
(a)जन्मतिथि का वर्ष
(b)पूरा नाम
(c)मोबाइल/ईमेल
(d)पासवर्ड- (अपने से बनाकर eg.- Kur1234#) दर्ज करें।
(e)पुनः पासवर्ड दर्ज करें।
(f) 🔲 I Understand and accept the Diksha Terms of use के बाॅक्स पर क्लिक करें।
(g)सभी सूचना दर्ज करने के बाद Register पर क्लिक करें।
14.मोबाइल/ईमेल पर प्राप्त OTP डालकर Submit करें।
15.Login पेज खुलेगा-
(a)मोबाइल/ईमेल दर्ज करें।
(b)पासवर्ड दर्ज करें।
(जो रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किये थे)
(c)Login करें, Dashboard पेज खुलेगा।
16.Dashboard में profile पर क्लिक करें।
17.आपका Diksha ID दिखेगी।
18.विवरण दाखिल करें- पर क्लिक करें।
19.(a) Teacher का चयन करें
(b) Bihar का चयन कर दाखिल करें।
20.पूरा पेज स्वत:भरा हुआ दिखेगा -
(a)अपने विद्यालय का नाम दर्ज करें।
(b)अपने मूल विद्यालय का UDISE Code दर्ज करें।
(c) Enter ID में अपने मूल विद्यालय का Udise Code + उपस्थिति पंजी का वरीयता क्रम (दो अंकों में) दर्ज करें। जैसे-10320101901+04=1032010190104.
21.🔲 मैं Diksha के एडमिन के साथ इन विवरणों को साझा करने के लिए सहमत हूँ- के बाॅक्स पर क्लिक कर दाखिल/submit करें।
22.अब आपका Registration से संबंधित सारा कार्य पूर्ण हो चुका है।
23.Next - Schedule के अनुसार course से संबंधित सारी सूचनाएं (लिंक,प्रशिक्षण आदि) आपको समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी व आपको ससमय सूचित भी किया जाएगा।
Note👇👇
आवश्यकता पड़ने पर आप बेहिचक हमसे भी सम्पर्क कर सकते हैं।
🙏🌹धन्यवाद🌹🙏
मृत्युंजय ठाकुर
प्रदेश मीडिया प्रभारी
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ
मो:9955146027
8409930914
Name me sudhar kaise hoga
ReplyDeleteModule 1Se 6 tak me name me word miss hai
Bishnudeo chaudhary primary school bhairobigha
ReplyDelete