NISHTHA प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक,अनिवार्य एवम् महत्वपूर्ण खबर.....सभी शिक्षकों के लिए

DIKSHA पोर्टल पर चल रहे निष्ठा(Nishtha) प्रशिक्षण को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी....

आपसभी साथी भलीभांति अवगत है कि NISHTHA प्रशिक्षण का प्रथम फेज समाप्त हो चुका है और 20 जनवरी से 15 फरवरी तक दूसरे फेज का समय चल रहा है।
1-प्रथम फेज मे जिन शिक्षक साथियों का 18 मॉड्यूल मे से कुछ माॅड्यूल छुट गया हो तो वैसे साथी हरहाल मे 15 फरवरी से पूर्व अपने छुटे हुए मॉड्यूल को अवश्य पूर्ण करेंगे।
2-जो साथी अबतक रजिस्ट्रेशन नही कर सके है वैसे साथी यथाशीघ्र DIKSHA पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुए 15 फरवरी से पूर्व सभी 18 मॉड्यूल को जरूर पूरा कर लेंगे अन्यथा विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
3-किसी भी मॉड्यूल को पूरा करते समय यह ध्यान जरूर देंगे-
    (१)किसी भी video या content को स्कीप(skip) नही करेंगे।
    (२)प्रत्येक माड्यूल पर कम से कम तीन-चार घण्टा समय लगता है इसलिए पूरा समय देते हुए एक दिन मे एक ही माड्यूल को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
4-प्रश्नोत्तरी को  करते समय यह ध्यान जरूर देंगे कि कम से कम 60% सही होना चाहिए।अगर उससे कम marks आता है तो आप वहां पर दिए गए आप्सन Redo पर click कर बार बार प्रयास कर सकते है जबतक आपका 60% marks न आ जाए।


Face To Face मोड मे BRC/CRC स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों के लिए....
1-कुछ समय पूर्व आपलोगों के लिए तीन-चार पत्र निकल चुका है जिससे आपलोगों मे Confusion या संसय की स्थिति देखने को मिल रही है।
2-आपको जानकारी होनी चाहिए कि SCERT के पत्रांक-105 दिनांक-25.01.2021 द्वारा अब स्पष्ट हो चुका है कि Face To Face मोड मे निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों के लिए अब DIKSHA पोर्टल पर Online प्रशिक्षण लेने की कोई आवश्यकता नही है।3-अगर आप उपरोक्त पत्र को दरकिनार करते हुए सभी 18 मॉड्यूल को पूरा करना चाहते है तो आप कर सकते है लेकिन विभाग द्वारा प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय का भुगतान से आप वंचित रहेंगे।
       भुगतान केवल उन्ही शिक्षकों को होगा जो face to face मोड मे निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त नही किए है।
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए सर्वप्रथम आप अपने प्रखण्ड टेक्निकल टीम के मेेम्बर(BRP/CRCC) से सम्पर्क स्थापित करेेंगे।अगर उनसे आपके समस्या का समाधान नही होता है तो तत्क्षण आप उनसे जिला टेक्निकल टीम के मेम्बर का नम्बर लेेेेेेते हुए सम्पर्क स्थापित करेेंगे।

Comments

Post a Comment