कुछ दिनों से खबर में whats app प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बातें सामने आईं थीं।वहीँ अब WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अभी भी ज्यादातर लोग कंफ्यूज है।खबर यह थी की WhatsApp आपकी प्राइवेट जानकारियां Facebook और Instagram के साथ शेयर करेगा।जिसके विरोध में कई लोगों ने ऐसा न करने की मांग की थी।वहीँ अब कंपनी ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कौन सी जानकारियों को नहीं लिया जाएगा।
Messages और calls रहेंगे प्राइवेट...
WhatsApp ने जारी बयान में कहा है कि ऐप यूजर्स के प्राइवेट मैसेज का डेटा नहीं लेगी।कंपनी ने साफ किया है कि आम लोगों के प्राइवेट कॉल्स का डेटा भी नहीं लिया जाएगा।
Whats App यूजर्स के Logs अपने पास नही रखेगी....
मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स को बताया है कि किसी भी यूजर के कॉल्स या मैसेज का Logs अपने पास नहीं रखती. यानी इस पर निगरानी नहीं होगी.
Location हमेशा रहेगा प्राइवेट....
इस नई प्राइवेसी पॉलिसी(privacy policy) में WhatsApp हर यूजर के लोकेशन का डेटा लेकर Facebook से शेयर करेगी।लेकिन अब कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि WhatsApp यूजर्स के किसी लोकेशन का डेटा फेसबुक से साथ शेयर नहीं किया जाएगा।
Contact List नही करेंगे शेयर.....
कंपनी ने साफ किया है कि आपके मोबाइल में मौजूद Contact List को फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। ये हमेशा प्राइवेट ही रहेंगे।
Whats App Group(ग्रुप) रहेगा हमेशा प्राइवेट(private).....
कंपनी ने सफाई दी है कि whats app में मौजूदा Group के चैट्स(chats) और जानकारियां प्राइवेट ही रहेंगे।कंपनी निजी ग्रुप्स की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करेगी।
Whats App Business Account के लिए है ने नियम...
लोगों के विरोध के बाद कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी का सीधा संबध whats app business अकाउंट्स से है।बिजनेस अकाउंट्स(Business Account) को बेहतर माहौल देने और उनके प्रसार के लिए ही नई पॉलिसी(New policy) मे कुछ बदलाव किए गए हैं। whats app के नए नियमों को प्राइवेट अकाउंट(private account) के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
Good 👍
ReplyDeleteJab Facebook + Whatsapp company ko laga ki user bhag jayenge to makkhan lagana shuru kar diya.
ReplyDelete