19-02-2021 को होनेवाली YouTube Live Session के समयावधि मे परिवर्तन को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से किया पत्राचार.....

शिक्षा विभाग के फरमान पर बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) ने जतायी कड़ी आपत्ति.....

आपको बता दे कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा के कार्यालयी पत्रांक-34/नि.प्रा दिनांक:15-02-2021 द्वारा राज्य के सभी DEO/DPO/BEO/BRP/CRCC/सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/सभी शिक्षक/शिक्षा सेवक को 19 फरवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक YouTube Live Session मे भाग लेने के निर्देशित किया गया है जबकि उस दिन शुक्रवार है और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग 12:00 बजे से नमाज अदा करने की तैयारी करते है जोकि लगभग 1:30 बजे समाप्त होता है।
बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने इस संबंध में प्रधान सचिव शिक्षा् विभाग को ई-मेल (E-mail) के माध्यम से उक्त् समयावधि के संशोधन को लेकर अनुरोध किया है ताकि अल्पसंख्यक शिक्षक साथियों मे किसी भी तरह का  दुविधा ना रहे।

Comments