BREAKING NEWS: 1 मार्च 2021 से खुलेंगे सभी प्राथमिक विद्यालय(कक्षा-1 से 5 तक).....क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक मे लिया गया फैसला

एक मार्च से खुलेंगे पहली से पांचवी(प्राथमिक) तक के स्कूल 

●कोरोना संक्रमण को लेकर 14 मार्च 2020 से ही राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

▪︎एक दिन मे 50% बच्चे आएंगे स्कूल,मास्क का प्रयोग अनिवार्य 
▪︎15 दिनो बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक मे होगी समीक्षा

PATNA:पहली से पांचवी तक के सभी स्कूल 1 मार्च से खुलेंगे।स्कूलों को कोरोना से बचाव के सभी नियमो का पालन करना होगा।साथ हीं पूर्व की भांति कक्षा-1 से 5 के स्कूलों मे भी बच्चो की 50 % उपस्थिति की ही अनुमति होगी।
यह फैसला मुख्य सचिव-दीपक कुमार की अध्यक्षता मे क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक मे लिया गया।
कोरोना के संकट के बीच बीते वर्ष मार्च महीने से ही सभी सरकारी,गैर-सरकारी स्कूलों के साथ ही काॅलेज और कोचिंग संस्थान बंद किए गए थे।राज्य मे कोरोना के एक्टिव मामलो मे लगातार आती कमी को देखते हुए इस वर्ष चार जनवरी से कक्षा-9 से 12 तक के स्कूल,काॅलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक मे लिया गया।

उंची कक्षाओं के बाद आठ फरवरी से कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल बच्चों की 50 % उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला लिया गया था।
स्कूलों के खुलने के बाद जिलाधिकारियों को इनकी मानिटरिंग और कोरोना गाइडलाइन के पालन की जिम्मेदारी दी गई थी।
कक्षा-1 से 5 तक के स्कूल खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि वे कोरोना गाइडलाइन का शत् प्रतिशत पालन करेंगे।

Comments