BREAKING NEWS:संबंधित गाइडलाइन के साथ कल से खुलेंगे प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विद्यालय(कक्षा-1 से 5)......schools from class-1 to 5 is going to open tomorrow from some guidelines from education department

कल से खुलेंगे कक्षा-1 से 5 तक के स्कूल 

●शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य। 
●शिक्षकों व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच होगी।

पटना.....सोमवार यानि एक मार्च से प्रदेश मे कक्षा-1 से 5 तक के सभी सरकारी एवम निजी विद्यालय खुल जाएंगे।बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से कोविड-19 से बचाव संबंधी गाइडलाइन जारी किया जा चुका है।इसके अनुसार सभी विद्यालयों मे तैयारियां सुनिश्चित की गई।सरकारी विद्यालय के बच्चो को जीविका के माध्यम से दो-दो मास्क(निःशुल्क) उपलब्ध करवाए जाएंगे।

विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कक्षा-1 से 5 तक के विद्यालयों मे गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारी एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया है।विद्यालयों मे बच्चों के लिए आकस्मिक सुरक्षा के उपाय करना अनिवार्य कर दिया है।
इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन............. 
▪︎बच्चों,शिक्षकों एवम कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य 
▪︎कक्षा मे 5 फीट की दूरी पर बैठना जरूरी
▪︎अधिक छात्र वाले विद्यालय दो पाली मे चलेंगे
▪︎शिक्षको व कर्मियों का शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी
▪︎सरकारी स्कूल मे सफाई,डिजिटल थर्मामीटर,सैनिटाईजर,साबुन की व्यवस्था शिक्षा समिति के जिम्मे 
▪︎आकस्मिक सुरक्षात्मक संबंधी तैयारी के लिए उत्तरदायी टीम बनी
▪︎स्टाफ रूम,आफिस और विजीटर्स रूम मे भी 6 फीट की दूरी रहेगी अनिवार्य 
▪︎विद्यालय के प्रवेश द्वार पर अलग कक्षा के लिए अलग समय तय
▪︎किसी प्रकार के समारोह-त्योहार के आयोजन नही होंगे
▪︎शिक्षकों,विद्यार्थियों,माता-पिता को अंतरराज्यी व अंतरराष्ट्रीय यात्रा से संबंधित जानकारी देनी होगी

Comments