BREAKING NEWS:शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला....अब 1.03 लाख नही बल्कि सभी 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों को Web Portal पर अपलोड कराना होगा प्रमाण पत्र(शैक्षणिक,प्रशैक्षणिक व नियोजन पत्र) नही तो जाएगी नौकरी

एक लाख तीन हजार शिक्षकों की ही नही बल्कि सभी 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक संबंधी सर्टिफिकेट/प्रमाण(फोल्डर) पत्र Web Portal पर अपलोड कराना होगा।

1.03 लाख ऐसे शिक्षक है जिनके फोल्डर अबतक निगरानी विभाग को जांच के लिए नही मिल सके है।

शिक्षकों की नियोजन इकाई खासकर  पंचायतों से शिक्षक के फोल्डर गायब रहने के बाद शिक्षा विभाग ने Web Portal बनाकर शिक्षकों से ही सर्टिफिकेट अपलोड कराने का निर्णय लिया है।तकनीकी परेशानी से बचने के लिए दो वेबसाइट तैयार कराए गए है।ट्रायल के बाद एक सप्ताह के अंदर ही इसे लाॅन्च कर सर्टिफिकेट अपलोड कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ट्रायल के बाद एक हफ्ते मे लाॅन्च हो जाएगा WEB PORTAL,विभाग के पास रहेगा शिक्षकों का Data

फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों पर कार्यवाई अब होगी आसान 

सभी शिक्षकों के certificate अपलोड कराने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि जिन 2.5 लाख शिक्षकों के फोल्डर की जांच हो गई है,भविष्य मे उनके सर्टिफिकेट पर अगर सवाल उठता है तो दोबारा जांच कराने मे आसानी होगी।अरवल,पूर्णिया,मुंगेर,किशनगंज,मधेपुरा और सीतामढ़ी के सभी शिक्षकों के फोल्डर मिल चुके है।मोतिहारी मे सर्वाधिक 13285 व मधुबनी मे सबसे कम 22 शिक्षकों के फोल्डर गायब है।

Web Portal पर शिक्षक,प्रखण्ड,नियोजन इकाई व जिला के नाम का option दिया रहेगा जहां शिक्षकों को अपना प्रमाण पत्र अपलोड करना है।

निगरानी जांच की वर्तमान स्थिति....
        -----------------
353017-शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष 

249100 फोल्डर निगरानी को मिले

103917 फोल्डर अबतक नही मिले

1275 सर्टिफिकेट अबतक फर्जी निकले

489 कुल FIR दर्ज 

Web Portal पर जिला,प्रखण्ड व नियोजन इकाईवार विवरणी संबंधित जिला के DEO कार्यालय द्वारा अपलोड होगा।
शिक्षकों को तय समय-सीमा मे प्रमाण पत्र अपलोड कराना है।इससे संबंधित विभाग भी विभाग द्वारा समाचार पत्रों मे प्रकाशित करवाया जाएगा ताकि सभी शिक्षकों तक यह जानकारी पहुंच सके।तय समय-सीमा के भीतर जो शिक्षक अपना प्रमाण पत्र,अंक-पत्र और नियोजन पत्र की प्रति Web Portal पर अपलोड नही कराएंगे,माना जाएगा उनकी नियक्ति/नियोजन अवैध है।ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही  वेतन/वेतनमान के रूप मे मिली राशि भी वसूल की जाएगी।
WEB PORTAL का लिंक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) के अधिकारी,शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी साथ ही जिला के शिक्षा अधिकारी के पास होगा।

शिक्षा मंत्री बोले-फोल्डर को अपलोड करने से निगरानी जांच मे मदद मिलेगी।

शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के फोल्डर Web Portal पर अपलोड कराने के लिए शिक्षा विभाग वेब पोर्टल लाॅन्च करेगा।इससे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कराने मे मदद मिलेगी।
      कई नियोजन इकाईयों से शिक्षकों के फोल्डर नही मिलने के बाद WEB PORTAL पर सर्टिफिकेट अपलोड कराने का निर्णय लिया गया है।

Comments

Post a Comment