Breaking News:राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी की सभी प्रक्रिया....जून माह मे होगा तबादला

जून माह मे गर्मी की छुट्टी मे होगा नियोजित शिक्षकों का तबादला,सेवा शर्त के आधार पर 3.57 लाख शिक्षकों को होगा लाभ 

पढ़ाई बाधित न हो इसलिए छुट्टी के दौरान चलेगी यह प्रक्रिया......

पटना.....राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों के साथ ही पुस्तकालयाध्यक्षों का तबादला गर्मी की छुट्टी के दौरान जून मे होगा।शिक्षा विभाग ने बच्चो की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए ऐसी रणनीति बनाई है।नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के आधार पर तबादला का प्रारूप शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है।पारदर्शी तरीके से तबादला के लिए Sotware के माध्यम से Online आवेदन लिया जाएगा।Software तैयार हो चुकी है।

शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों को दूसरे जिलों मे ऐच्छिक तबादले का लाभ मिलेगा।लेकिन पुरुष शिक्षकों को रिक्ति के आधार पर म्युचुअल(Mutual) यानि आपसी सहमति के आधार पर अंतर जिला तबादला हो सकेगा।नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त के आधार पर तबादले के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक-गिरीवर दलाल सिंह की अध्यक्षता मे बनी कमिटी ने सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार कर ली है।

सेवा शर्त के आधार पर महिला शिक्षिका और दिव्यांग शिक्षकों का दूसरे जिलों मे तबादला होगा।लेकिन पुरूष शिक्षकों के लिए एक से दूसरे जिलों मे म्युचुअल ट्रांसफर ही हो सकेगा।तबादला मे उम्र भी प्राथमिकता का आधार होगा।अधिक उम्र के शिक्षकों को कम उम्र के शिक्षकों की तुलना मे पहले तबादला का लाभ मिलेगा।

Onlineआवेदन मई मे लिया जाएगा।तत्पश्चात नियोजन इकाई द्वारा इसका सत्यापन करवाया जाएगा......

शिक्षकों को तबादले का लाभ पूरे सेवाकाल मे केवल एक बार ही मिल सकेगा।Online आवेदन के सत्यापन के लिए नियोजन इकाई से जांच करवायी जाएगी।संबंधित नियोजन इकाई के पंचायत सचिव के माध्यम से यह कार्य पूरा होगा।
      फिर आवेदन प्रखण्ड शिक्षा पदादिकारी(BEO) के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO) को मिलेगा।
कक्षा-1 से 8 तक के तबादले संबंधी आवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय व कक्षा-9 से 12 तक के शिक्षकों के तबादले संबंधी आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजे जाऐंगे।

इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद वरीयता को प्राथमिकता देते हुए तबादले की अंतिम सूची विभाग के website पर upload की जाएगी।तत्पश्चात तबादला हो सकेगा।

Comments

  1. Raj kumar
    Posted :-adapur block, east champaran
    Transfer distric patna, vaishali, chhapra

    ReplyDelete
  2. आपकी चैनल पर हमे बहुत भरोसा है , पर शिक्षा मंत्री जी ने जो कहा उस पर नही

    ReplyDelete

Post a Comment