Breaking News:शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला।।राज्य के 80 हजार विद्यालयों मे मनेगा प्रवेशोत्सव(विशेष नामांकन अभियान).....special admission will be conducted in 80 thousands school of bihar

8 से 20 मार्च तक राज्य के 80 हजार विद्यालयों मे मनेगा प्रवेशोत्सव 

कक्षा-1 से 8 और 9 मे शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का लक्ष्य 
जीविका दीदी और आंगनवाड़ी सेविका से भी ली जाएगी मदद

Patna....सरकार ने अप्रैल से विद्यालयों मे होने जा रहे नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे बच्चों के दाखिले हेतु बड़ा अभियान चलाने का फैसला लिया है। 8 से 20 मार्च तक प्रदेश के 80 हजार सरकारी विद्यालयों प्रवेशोत्सव(विशेष नामांकन अभियान) चलेगा।इसकी जिला से मुख्यालय स्तर पर निरंतर निगरानी होगी।सरकार ने कक्षा-1 से 8 और 9 मे सभी गाँव-टोलो मे सम्पर्क कर बच्चो का शत-प्रतिशत दाखिला कराने का लक्ष्य तय किया है।
        इस प्रवेशोत्सव/विशेष नामांकन अभियान मे शिक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों की मदद ली जाएगी।इस संबंध मे शुक्रवार को संबंधित विभागों की ओर से संयुक्त दिशा-निर्देश सभी जिलों को जारी किया गया।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार को कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी,प्रधानाध्यापक,टोला सेवक/तालिमी मरकज(शिक्षा सेवक) के अलावा जीविका दीदी,आंगनवाड़ी सेविका और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य सभी विभागों से समन्वय करते हुए इस विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाया जाएगा।
 प्रवेशोत्सव मे अभिभावकों का स्वागत किया जाएगा और सम्मान भी होगा।प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड नही रहने की स्थिति मे माता-पिता व अभिभावक की घोषणा के आधार पर सभी बच्चों का नामांकन होगा।नामांकन के बाद माता-पिता व अभिभावक कागजात उपलब्ध कराएंगे।

Comments