BUDGET SESSION(बिहार विधानसभा):शिक्षा मंत्री ने गुणात्मक शिक्षा व शिक्षक नियुक्ति को लेकर कही बड़ी बाते......Education Minister says about Quality Education and Teacher Appointment in Budget Session
बजट सत्र के दौरान बोले शिक्षा मंत्री-
●गुणवत्ता को लेकर सरकार कटिबद्ध,बजट मे इसकी झलक दिखाई रही है
●प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास होने वालो की संख्या राज्य मे बढ़ी है
Bihar Budget Session(बिहार विधान सभा): शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधान सभा मे प्रश्नकाल के दौरान आए एक सवाल के जवाब मे कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सरकार न्यायालय से अनुमति मांगेगी।अनुमति मिलते ही नियोजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।मालूम हो कि 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर अभी न्यायालय ने रोक लगाई है।इसका असर 94 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर भी हो गया है।
राजद के समीर महासेठ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से संबंधित प्रश्न उठाया था।इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार शैक्षणिक स्थिति मे सुधार को तत्पर है।राज्य बजट का सबसे अधिक 21.94% शिक्षा मद मे है।राज्य के 8386 पंचायतों मे उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है।गणित,विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षकों की कमी को ध्यान मे रखकर 4050 अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा रही है।विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले चरण मे उन अनुमण्डलों मे डिग्री काॅलेज खोले जाएंगे जहां अबतक एक भी डिग्री काॅलेज नही है।जिन जगहों पर डिग्री काॅलेज शुरू किए जाने को लेकर जमीन नही मिल रही है,वहां के डीएम को कहा जाएगा कि यथाशीघ्र वे अपने स्तर से जमीन मुहैया कराए।
Comments
Post a Comment