आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड नंबर की सहायता से आप बहुत सी सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब आपको किसी वैध आईडी प्रूफ की जरूरत होती है और कोई दस्तावेज उस समय आपके पास मौजूद नहीं होता है. ऐसी स्थिति में EAadhaar आपके लिए बहुत सहायक साबित हो सकता है. EAadhaar एक वैध आईडी प्रूफ है. यह EAadhaar 8 डिजिट पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है.
क्या होता है यह 8 डिजिट पासवर्ड (What is this 8 digit password).......
UIDAI की वेबसाइट से E-Aadhaar की पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है।इसके अनुचित प्रयोग को रोकने के लिए UIDAI इसकी पीडीएफ फाइल पर 8 डिजिट पासवर्ड का सुरक्षा कवच प्रदान करता है।यह 8 डिजिट पासवर्ड हर व्यक्ति के E-Aadhaar के लिए अलग-अलग होता है।अपना E-Aadhaar खोलने के लिए आपको अपने नाम के शुरूआती चार अक्षर और जन्म के वर्ष को पासवर्ड के रूप में डालना होगा।इस बात का ध्यान रखें कि पासवर्ड में नाम के शुरूआती चार अक्षर कैपिटल लेटर्स में लिखे जाएंगे।
अब घर बैठे बनवाएं PVC आधार कार्ड (Get PVC card made at home)......
UIDAI ने अक्टूबर 2020 में आधार कार्ड का नया रूप जारी किया है।अब आप आधार कार्ड को एक PVC कार्ड के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं।यह PVC कार्ड एक एटीएम कार्ड की तरह दिखता है।जिसका रख-रखाव बहुत आसान है। यह PVC कार्ड आसानी से आपकी जेब में भी आ जाता है। PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको इन सामान्य steps को फॉलो करना होगा:-
●इसके बाद आपको 'Order Aadhaar PVC Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
●इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर अथवा आधार एनरोलमेंट नंबर डालना होगा।
●इसके बाद आपको एक सिक्योरिटी कैप्चा डालना होगा।
●फिर OTP जेनेरेट होगा, जिसे भरने के बाद आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
●इसके बाद आपके PVC आधार कार्ड का प्रीव्यू आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
●इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट सेक्शन खुल जाएगा।
●आपको यहां 50 रुपये का सामान्य शुल्क जमा करना होगा।
●पेमेंट करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका PVC कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा।
E-aadhar download process &l ink bheje
ReplyDeleteआप न्यूज को ठीक से पढे
Deleteसभी process दिया गया है