EPFO बैलेंस चेक करने के लिए बहुत ही आसान तरीका......Very simple way to check EPF Balance

क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) के सब्सक्राइबर्स है और ईपीएफ अकाउंट मे जमा राशि की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए खास है।जी हाँ,मिस्ड कॉल,यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल,एसएमएस और ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से आप जमा राशि की जानकारी ले सकते है।

आईए आपको बताते हैं कि किन अलग-अगल तरीके से आप बैलेंस चेक कर सकते है:-

मिस्ड कॉल(Missed Call) का तरीका:केवल मिस्ड कॉल जी हां...इसके जरिये पीएफ खाते में जमा राशि की जानकारी आपको मिल जाएगी।अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 011-22901406  पर मिस्ड कॉल देकर आप जमा राशि के बारे में जान सकते हैं।मिस्ड कॉल देने के कुछ देर के अंदर आपको एक SMS भेजा जाएगा।इस SMS से आपको पीएफ खाता में जमा रकम के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

 SMS करके भी जाने बैलेंस: SMS करके भी आप इस संबंध मे जानकारी ले सकते है।आईए जानते है इसका तरीका:-

Step-1: मोबाइल नम्बर 7738299899 पर SMS कर दें।

Step-2: अपने मोबाइल के राइट मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें EPFOHO UAN ENG 

▪︎यह सेवा अंग्रेजी,हिन्दी,पंजाबी,गुजराती,मराठी,कन्नड़,तेलुगू,तमिल,मलयालम और बंगाली भाषा में आपको दी जाएगी।यदि हिन्दी में जानकारी आपको चाहिए तो आपको टाइप करना होगा- EPFOHO UAN HIN

▪︎SMS भेजने के बाद कुछ देर में एक संदेश आपको प्राप्त होगा।इस संदेश में आपको पीएफ खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी दी जाती है।

●वेबसाइट के माध्‍यम से जानकारी : 

▪︎आप http://pass book.epfindia.gov.in/Member Passbook/LogIn पर जाएं और लॉग-इन कर दें। 

▪︎आप UAN और Password के जरिए लॉग-इन करके पासबुक चेक करने के लिए स्वतंत्र हैं।


●उमंग एप(Umang App)...... 

आइए आपको उमंग एप के बारे में बताते हैं।google play store से Umang App डाउनलोड करने का काम करें। इस App पर कई सरकारी सेवाएं दी जाती है।इसमें आपको EPFO ऑप्शन को चुनने के बाद  'Employee Centric Service'  का विकल्प नजर आएगा।इसे चुन लें,अब UAN  नम्बर डाल दें।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर जो रजिस्टर्ड है,पर एक ओटीपी मिलेगा।तत्पश्चात आप 'View Passbook' के अंतर्गत ईपीएफ बैलेंस चेक कर लें।

Comments

  1. Mera no. Not registered kyu batata hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप अपने BRC के Data Entry Operator से सम्पर्क करने,वही आपका entry किया है इसलिए वह बेहतर बता सकता है

      Delete

Post a Comment