स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया(SBI) मे लोन लेना हुआ आसान...बस एक Missed Call या SMS से मिल जाएगा 20 लाख तक का लोन(LOAN)

SBI Express Credit Personal Loan:यह लोन तुरन्त मिल जाएगा और आसानी से अप्रूव हो जाएगा। SBI के ऐसे खाताधारक जिनका बैंक के साथ वेतन खाता(salary account) है और उनकी मासिक आमदनी 15000 रुपये प्रति महीना है वे Xpress Credit Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया(SBI) की Xpress Credit Personal Loan सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बस एक मिस्ड कॉल या एक मैसेज करना होगा। एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा कि यह सुविधा एक SMS के जरिये मिल जाएगी और आप लिखकर 7208933145 पर मैसेज कर सकते हैं।

एक अन्य ट्वीट में बैंक ने लिखा है कि पर्सनल लोन बहुत आसान हो गया है और यह 7208933142 नम्बर पर एक मिस्ड कॉल देकर भी लिया जा सकता है।


SBI Xpress Credit Personal Loan की सुविधाएं....

▪︎20 लाख रुपए तक का लोन

▪︎कम ब्याज दर

▪︎दैनिक शेष राशि पर ब्याज 

▪︎कम प्रोसेसिंग फीस 

▪︎न्यूनतम दस्तावेज 

▪︎जीरो हिडन कास्ट 

▪︎दूसरे लोन के लिए भी प्रावधान 

▪︎कोई सिक्योरिटी नही,कोई गारण्टर नही

पात्रता.....

●SBI में वेतन खाता(Salary Account) हो।

●न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये

●न्यूनतम कर्ज राशि-25,000 रुपये

●अधिकतम कर्ज राशि-20 लाख रुपये

Comments

  1. आसान नही है लोन ,शिक्षा विभाग से दुनिया भर के कागजात मांगा जाता है और शिक्षा विभाग कार्यालय कागज देने मे आना-कानी करते हैं

    ReplyDelete
  2. Express lon lena he sir 10,00000 lakh ka t

    ReplyDelete

Post a Comment