स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया(SBI) ने दी खास सुविधा....QR कोड स्कैन कर निकाले ATM से रूपए(₹)

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों की मदद के लिए हर संभव कोशि‍श करते रहता है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाता रहा है। इसी कड़ी में एसबीआई ने अपने ग्रहकों को ये स्पेशल तोहफा दिया है। बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। जी हां एसबीआई के खाताधारक हैं तो बैंक के एटीएम से कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है।

महज क्यूआर कोड(QR CODE) के न‍िकालें एटीएम से पैसा.......

एसबीआई के खाताधारक बिना डेबिट कार्ड बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। हालांक‍ि ये इतना भी आसान नहीं है इसके लिए खाताधारक के पास एसबीआई के स्मार्टफोन में योनो एप होना जरूरी है। बिना योनो एप के संभव नहीं होगा। योनो ऐप के जरिए सिर्फ एसबीआई के ही एटीएम से ही कैश विदड्रॉल कर सकते हैं। बता दें कि इसके जरिए अधिकतम 20 हजार रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं। इसके अलावा योनो लाइट एप के जरिए बिना ओटीपी, केवल क्यूआर कोड स्कैन कर कैश विदड्रॉल कर सकते हैं।


बिना ओटीपी कैश विदड्रॉल......

एसबीआई एटीएम पर क्यू आर कोड पर क्लिक करें।

योनो लाइट ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करें।

कैश कलेक्ट करें।

ऐसे करें कैश विदड्रॉल(CASH WITHDRAWAL).....

  • अपने स्मार्टफोन में एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग ऐप योनो को इंस्टाल करें। योनो ऐप में अपने बैंकिंग खाते में लॉग इन करें। डैशबोर्ड में योनो कैश विकल्प पर क्लिक करें।
  • एटीएम सेक्शन पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर डिटेल्स में आपके खाते में कितनी राशि है,यह दिखाई देगा। 
  • उसके नीचे कैश विदड्रॉल राशि भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें। उसके बाद 6 अंकों का योनो कैश पिन (अपनी इच्छा से) भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक योनो ट्रांजैक्शन नंबर आएगा। यह नंबर 4 घंटे के लिए वैलिड रहेगा।
  • अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं। एटीएम स्क्रीन पर योनो कैश विकल्प सेलेक्ट करें।
  • योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर और योनो कैश पिन भरकर वैलिडेट करें। उसके बाद अथेंटिकेशन पूरा होने के बाद कैश कलेक्ट करें।

वापस क्रेडिट हो जाएगा पैसा.....

इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर कभी किसी तकनीकी समस्या की वजह से आप एटीएम से कैश विदड्रॉल नहीं कर पाया और खाते से राशि कट गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपने बैंक को तुरंत सूचित करे दें। काटी गई धनराशि आपके खाते में सात वर्किंग डेज के अंदर वापस क्रेडिट हो जाएगी।


ATM कार्ड इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखे  ध्यान.......

▪︎एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान एटीएम या फिर पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने के दौरान अपने हाथों से कीपैड को ढक लें, जिससे कोई और आपका पासवर्ड ने देख सके।

 ▪︎इसके अलावा अपने पिन की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें।

 ▪︎किसी भी ग्राहकों को अपना पिन नंबर कार्ड पर लिखने जरूरत नहीं है।

 ▪︎कार्ड डिटेल या पिन पूछे जाने वाले टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल्स या कॉल पर रिस्पॉन्स न दें।

 ▪︎इसके अलावा अपने बर्थ डेट, फोन नंबर या फिर अकाउंट नंबर को कार्ड के पिन की तरह इस्तेमाल न करें। 

▪︎इसके अलावा अपनी ट्रांजेक्शन रिसेप्ट को संभाल कर रखें या फिर उसको तुरंत डिस्पोज कर दें। 

▪︎ट्रांजेक्शन स्टार्ट करने से पहले स्पाई कैमरे को चेक करें।

 ▪︎एटीएम या फिर पीओएस मशीन के दौरान कीपैड में छेड़छाड़ का ध्यान रखें। 

▪︎ध्यान रखें कि आपका फोन नंबर अकाउंट से जुड़ा रहे जिससे ट्रांजेक्शन अलर्ट्स भी मिलते रहें।



Comments