Whats App की प्राइवेसी पाॅलिसी(Privacy Policy) ने फिर दी दस्तक.....Except करें या Delete(आखिरी मौका)
WhatsApp जल्द ही एक नया अपडेट अपने यूजर्स को भेजेगा,जिसे एक्सेप्ट करने के बाद आगे एप यूज किया जा सकेगा,बिना इसके एप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.......
Whats App अपनी प्राइवेसी पॉलिसी(Privacy Policy) को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा।इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ जिसके बाद कम्पनी ने इसे मई तक के लिए टाल दिया था।लेकिन अब कम्पनी एक बार फिर प्राइवेसी पॉलिसी(Privacy Policy) को नए सिरे से लागू करने की तैयारी कर रही है।Whats App जल्द ही एक नया अपडेट अपने यूजर्स को भेजेगा,जिसे एक्सेप्ट करने के बाद आगे एप यूज किया जा सकेगा।
नए सिरे से लागू होगी प्राइवेसी पॉलिसी(Privacy Policy)........
Whats App ने इससे पहले भी अपडेट का अलर्ट पूरी फोन स्क्रीन पर दिया था और यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट बंद करने की बात कही गई थी।
इसको लेकर भारत समेत कई देशों में विरोध किया गया था।विरोध बढ़ता देख कम्पनी ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को आगे बढ़ा दिया था,लेकिन एक बार नए सिरे से इसे लागू करने की बात सामने आ रही है।
अपडेट एक्सेप्ट किए बिना नहीं यूज कर पाएंगे ऐप...........
Whats App अपने नए ब्लॉग के जरिए बताया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर चैट के जरिए शॉपिंग करने या कारोबारियों से जुड़ने का नया तरीका डेवलेप कर रहा है।फिलहाल ऐसी चैट्स का सलेक्शन ऑप्शनल होगा,लेकिन आने वाले समय में चैट्स के ऊपर इस अपडेट को रिव्यू करने का बैनर दिखाई देगा।इसके बाद यूजर्स को ऐप यूज करते रहना है तो उन्हें यह अपडेट एक्सेप्ट करना ही पडे़गा।हालांकि कंपनी की तरफ से प्राइवेट चैट को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन(End-to-End Encryption) से सुरक्षित रखने का दावा किया गया है।
'हर दिन जुड़ रहे एक मिलियन लोग'......
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी Whats App के मुताबकि वह बिजनेस चैट और शॉपिंग सर्विस दे रही है। कंपनी का दावा है कि हर दिन एक मिलियन से ज्यादा लोग बिजनेस WhatsApp चैट से जुड़े रहे हैं।इन सर्विस को कस्टमर सर्विस मान कर कम्पनी कारोबारियों से शुल्क लेती है।
Yeh sab kya??
ReplyDelete