Whats App नही छोड़ पा रहे यूजर्स(users) के लिए Safety Tips...

WhatsApp नई privacy policy को लेकर विवादों मे रहा।कई यूजर्स व्हाट्स एप को छोड़कर Telegram और Signal एप की तरफ जा रहे है.....

Whats App ने privacy policy को except करने की तिथि 8 फरवरी से बढ़ाकर 15 मई कर दी है।

अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित है और WhatsApp भी नहीं छोड़ सकते है। तो हम यहां आपको कुछ WhatsApp की सेटिंग बता रहे है. जिससे आप अपने चैट और  अन्य whats app डाटा को सुरक्षित रख सकते है।

.......2-step verification........
WhatsApp यूजर्स को 2-स्टेप वेरिफिकेशन जरुर एनेबल रखना चाहिए।ये एक एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर WhatsApp को देता है। इससे WhatsApp को reset या verify करने के लिए 6 अंको का पिन चाहिए। 
सीम खो जाने की स्थिति मे  ये extra security layer काफी कम हो जाएगा।
इसको enables करने के लिए whats app के setting मे जाए,वहां account settings मे जाए तत्पश्चात वहां पर 2-step वेरिफिकेशन पर जाकर इसे enable कर ले।

WhatsApp को डेस्कटॉप में चलाने के लिए लगाएं पासवर्ड......
यूजर WhatsApp वेब को पीसी डिवाइस के साथ लिंक करने में भी सिक्योरिटी लगा सकते हैं। WhatsApp को  desktop मोड मे खोलने के लिए QR code स्कैन करने की जरूरत होती है।इस security को enable करने के बाद QR code स्कैन करने के लिए password देने की जरूरत होगी।
        ........WhatsApp Lock ........
WhatsApp के इस फीचर से आप अपने WhatsApp में लॉक लगा सकते है। जिससे इस ऐप को खोलने के लिए Android में आपको फिंगरप्रिंट देना होगा. वहीं  I-Phone मे Face ID या Touch ID देना होगा।इसको enable करने के लिए whats app की setting मे जाएं,वहां पर account settings मे जाए ,उसके बाद privacy मे जाए तत्पश्चात वहां पर screen lock मे जाकर इसे enable कर दे।फिर lock का वह timelength सेट कर दे जिसके बाद आप WhatsApp को lock करना चाहते है।

.......प्रोफाइल प्राइवेसी(profile privacy).......
WhatsApp में यूजर अपने प्रोफाइल, लास्ट सीन और अबाउट स्टेटस को अपने हिसाब से शेयर कर सकता है। इसका पूरा कंट्रोल यूजर के पास है. जिसमे इसे अपने contents सबके साथ या किसी के साथ भी नही शेयर करने का Option दिया गया है।
       इसे यूजर्स WhatsApp सेटिंग्स के privacy settings मे जाकर control कर सकता है।
यूजर्स अपने group privacy को भी control कर सकता है जिससे उसे ग्रुप मे कौन add कर सकता है को control कर सकता है जिसको हम WhatsApp की privacy settings मे जाकर तत्पश्चात group settings मे जाकर enable किया जा सकता है।

Comments

Post a Comment