शिक्षा विभाग(बिहार सरकार) से बड़ी खबर.....आज होगी YouTube Live Session(जुड़ेंगे राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/सभी शिक्षक/शिक्षा सेवक)
बिहार के तमाम शिक्षक साथियों/सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षा सेवक के लिए आवश्यक बातें:-
जैसा कि आप सबों को पता होगा कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा-डाॅ.रंजीत कुमार सिंह ने पत्र जारी(पत्रांक-34/नि.प्रा दिनांक-15.02.2021) कर 19 फरवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन अभियान/मेरा विद्यालय मेरा अधिकार से संबंधित YouTube Live Session मे भाग लेने के लिए सभी को निर्देशित किया है।
उक्त निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए आप सभी ससमय आज Live Session मे अवश्य जुड़ेगे अन्यथा हो सकता है इसके लिए विभाग कोई कड़ा आदेश निर्गत करे।
सभी DEO,DPO,BEO, BRP,टोला सेवक, जनप्रतिनिधि,प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका एवम् शिक्षकगण कृपया ध्यान दें-👇
आप सभी को सूचित करना है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2021 को 12:00 बजे से 1:00 बजे तक स्कूल खुलने के पश्चात विद्यालय में छात्र एवम् छात्रा के नामांकन एवम् समुदाय की सहभागिता से संबंधित यू-ट्यूब सेशन आयोजित किया जा रहा है।
दिनांक:-19 फरवरी 2021
दिन:शुक्रवार
समय:दोपहर 12:00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक
Live Session मे जुड़ने का Link👇
https://youtu.be/cCxI1BdFIFg
Note:
आप सभी साथी दिए गए उपरोक्त Link पर press करते हुए सभी को select करेंगे तत्पश्चात शेयर आप्सन आएगा वहां आप YouTube पर click कर सीधे Live Session से जुड़ जाऐंगे।
उदाहरण के तौर पर👇:
अतः सभी DEO,DPO,BEO,BRP से अनुरोध है कि उक्त यूट्यूब सेशन की जानकारी सभी संबंधित के साथ साझा करें तथा सुनिश्चित करें कि 100% लोग उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें।
निर्देशानुसार👇:
निदेशक
प्राथमिक शिक्षा,बिहार
👆👆उपरोक्त निर्देशानुसार खासकर सभी प्रधानाध्यापक एवम् शिक्षक साथी उक्त link के माध्यम से ससमय अवश्य जुड़ेंगे।
Ok
ReplyDelete9973040524
ReplyDelete