सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी....जुलाई मे मिलेगा 12% महंगाई भत्ता(बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े नियम)

●जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी डीए की तीन किस्त

●कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से नहीं हो पाया डीए का भुगतान

●सदन में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित भाषण में डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की
  • 7th Pay Commission News : महंगाई भत्ते (DA) का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को नरेंद्र मोदी सरकार जुलाई में बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है।वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को सदन में बताया कि जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का एक साथ तीन किस्त दिया जाएगा।

  • सरकार के इस घोषणा के बाद करीब 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। एक साथ तीन किस्तों के भुगतान के बाद कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो जाएगी। मालूम हो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लंबे समय से डीएम में बढ़ोतरी का इंतजार है। कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी नहीं हो पायी है।


  • सदन में क्या कहा,वित्त राज्य मंत्री ने...❓

    सदन में अपने लिखित बयान में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान किया जायेगा।अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने DA का भुगतान ना करके 37430.09 करोड रूपए की बचत की है। उन्होंने बताया सरकार ने डीए में बढ़ोतरी न कर तो बचत किया है, उसका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया गया।उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 लंबित है।

  • तो 29 प्रतिशत हो जाएगा डीए

  • केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कर्मचारियों कर सैलरी में अच्छी खासी वृद्धि हो जाएगी।इसके अलावा डीए के तीन किस्तों के भुगतान के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 29 प्रतिशत हो जाएगा।तीन किस्त में एक जनवरी 2020 को 4 प्रतिशत,एक जुलाई 2020 का 4 प्रतिशत और एक जनवरी 2021 का 4 प्रतिशत। इसके अलावा मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत मिल रहा है।इस तरह से सभी को मिलाकर कुल 29 प्रतिशत डीए हो जाएगा।

    इधर केंद्र सरकार ने हाल ही में बजट के दौरान बड़ी घोषणा की।जिसमें बताया गया कि सरकारी कर्मचारियों की मौत पर उनके परिवार वालों को पेंशन के रूप में अब 1.25 लाख रुपये तक मिलेंगे। अब तक यह सीमा अधिकतम 45 हजार रुपये थी

Comments

Post a Comment