प्रवेशोत्सव अभियान आज से प्रारंभ(विद्यालय मे नामांकन शुरू)....छठी व नौवीं मे नामांकन को लेकर जल्द जारी होगी गाइडलाइन।।
छठी व नौवीं मे नामांकन को अलग से जारी होगी गाइडलाइन
तैयारी.....
•शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग अलग से आदेश बनाने मे जुटा।
•मौजूदा निर्देशों के मुताबिक नौवीं मे एक भी दाखिला मुमकिन नही।
नामांकन आज से होगा शुरू.....
सत्र:2021-22 मे सभी बच्चे नामांकित हो,इसके लिए प्रवेशोत्सव का विशेष नामांकन बुधवार से चलाया जाएगा।
जिलों को निर्देश आज-कल मे.....
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग छठी और नौवीं कक्षाओं मे नामांकन को लेकर विशेष गाइडलाइन जिलो को जल्द ही जारी करेगा।राज्य मंत्रिमंडल की स्वीकृति की प्रत्यासा मे पांचवी और आठवीं कक्षा मे 2020-21 मे अध्ययनरत विद्यार्थीयों को टीसी(एसएलसी) जारी करने का निर्देश दिया जा सकता है ताकि वे बच्चे छठी व नौवीं कक्षा मे नामांकन करा सके।
Patna.....राज्य के करीब 72 हजार स्कूल मे मंगलवार को विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक व समुदाय मे जन-जागरण अभियान चलाया गया।
बुधवार 10 मार्च से पहली से नौवीं कक्षा मे सरकारी स्कूलों मे स्कूल से बाहर रहने वाले अनामांकित,पढ़ाई बीच मे छोड़ चुके(ड्राॅप-आउट) बच्चो की घर-घर जाकर पहचान कर दाखिला आरम्भ हो जाएगा।इस कार्य मे हेडमास्टरों,शिक्षकों के साथ ही शिक्षा सेवी,आंगनवाड़ी सेविकाएं और जीविका की दीदियां जुट जाएंगी।हालांकि प्रवेशोत्सव को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिलो को जारी मौजूदा निर्देश दो कक्षाओं विशेषकर छठी व नौवीं मे नामांकन मे बाधक बनेगा।खासकर तौर से प्राथमिक विद्यालय से पांचवी उत्तीर्ण कर मध्य विद्यालय मे और मध्य विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण होकर नजदीक के हाईस्कूल मे दाखिले आसान नही होगा,क्योंकि इन दोनो ही कक्षाओं के विद्यार्थीयों को टीसी की दरकार होगी,विभाग ने नौवीं मे नामांकन के लिए इसे अनिवार्य भी कर दिया है जबकि बच्चे विधिवत अभी पांचवी व आठवीं सहित अन्य कक्षाओं मे प्रोन्नत घोषित नही हुए है।गौर हो कि कोरोना काल मे स्कूल बंदी की वजह से विभाग ने पहली से ग्यारहवीं(दसवीं को छोड़कर) के विद्यार्थीयों को बिना परीक्षा लिए प्रोन्नत करने का सैद्धांतिक निर्णय ले लिया है।इस आशय का आदेश नही मिलने से स्कूलों के हेडमास्टर उहापोह मे है।उनकी समस्या यह है कि जब बच्चे पांचवी व आठवीं उत्तीर्ण घोषित नही हुए है तो उनकी टीसी कैसे स्कूल से काटी जाए।टीसी नही होगी तो छठी व नौवीं मे दाखिला कैसे होगा।
शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव की शुरुआत के पहले ही इस समस्या के गम्भीरता को समझा है।मंगलवार को ही शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को इस समस्या का समाधान तत्काल करने के लिए अग्रेतर कार्यवाई करने को कहा है।
शिक्षा मंत्री ने मीडियाकर्मियों को बताया कि किसी भी बच्चे का कैरियर प्रभावित नही होगा,इसको लेकर हमलोग सजग है।जल्द ही इसका समाधान होगा।शिक्षा विभाग ने कोरोना काल मे कक्षाओं का संचालन बंद रहने की स्थिति मे छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रोन्नत करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
Comments
Post a Comment