शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री,अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) व निदेशक प्राथमिक शिक्षा को सौंपा मांग पत्र..
●नियोजित शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के मांगो को लेकर बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सौंपा मांग पत्र....
दिनांक:12-03-2021 को बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ(BPPSS) के प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर एवम जिला मीडिया प्रभारी(पूर्वी चम्पारण)-विनोद कुमार पाण्डेय ने शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के समस्याओं/मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री,अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) व निदेशक प्राथमिक शिक्षा को सौंपा मांग पत्र।
प्रमुख मांगे:-
■1.निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्रांक-809 दिनांक-05.12.12 को निरस्त करते हुए बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड मे प्रोन्नति होने तक उनकी वरीयता निर्धारित किया जाए।
■2.वर्ष 2012 के पूर्व नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड मे शीघ्र प्रोन्नति किया जाए(स्नातक अहर्ताधारी)।
■3.स्नातक ग्रेड मे प्रोन्नति होने तक वर्ग vi से viii मे रिक्ति की गणना कर केवल 50% रिक्ति पर हीं शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
■4.नवप्रशिक्षित शिक्षकों को इण्डेक्स-3 की बाध्यता के कारण प्रतिमाह लगभग 3000₹ से 5000₹ तक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।इसलिए शिक्षा विभाग के उपसचिव के पत्रांक-1900 दिनांक-04.10.19 को निरस्त कर समस्थानिक इण्डेक्स के आधार पर वेतन निर्धारण का पत्र जारी किया जाए/आदेश निर्गत किया जाए।
■5.शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के ज्ञापांक-11/मु.9-99/2019 दिनांक-22.07.19 के आलोक मे प्राथमिक एवम मध्य विद्यालयों मे भी वरीयता का निर्धारण किया जाए।
■6.पुरूष शिक्षकों को भी स्थानांतरण का लाभ दिया जाए।
■7.SSA एवम GOB से वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षकों के लिए यथाशीघ्र मार्च माह तक का आवंटन सभी जिलो को उपलब्ध करवायी जाए ताकि होली से पूर्व सभी शिक्षकों का अद्यतन माह तक का वेतन भुगतान हो सके।
■8.दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण/वंचित शिक्षकों के लिए यथाशीघ्र दक्षता परीक्षा आयोजित करवायी जाए।
Comments
Post a Comment