Breaking News:बिहार के सरकारी विद्यालयों मे एक अप्रैल से होनेवाली कैच-अप कोर्स की तैयारी हुई पूरी(शिक्षा विभाग ने तय किया गाइडलाइंस)......catch-up course in government schools of bihar is going to start on 1st April

पटना.....सरकारी स्कूलों में कक्षा-3 से लेकर कक्षा-12 तक के लिए कैच-अप कोर्स एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां कर ली हैं।कैच-अप कोर्स के तहत विद्यार्थियों को उन कक्षाओं का विशेष पाठ्यक्रम पढ़ाया जायेगा जिसमें उनका नामांकन 2020-21 में हुआ था। चूंकि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में लॉकडाउन के चलते पढ़ाई नहीं हो सकी थी,इसलिए इस कैच अप कोर्स के जरिये उनकी छूटे हुए सिलेबस की बेसिक विषय वस्तु पढ़ाई जायेगी।कैच-अप कोर्स तीन माह अप्रैल,मई और जून तक चलेगा।
      अधिकारिक जानकारी के मुताबिक कैच-अप कोर्स कराने के बाद ही कक्षा-1 से लेकर कक्षा-9 तक के बच्चों को व्यावहारिक तौर पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। इससे पहले शिक्षा विभाग निर्णय ले चुका है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश पाये कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
कैच-अप कोर्स के लिए सभी शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर स्कूल में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।कुल मिला कर वे छात्र जिनका नामांकन नये शैक्षणिक सत्र(2021-22) के लिए कक्षा तीन से बारह तक में हुआ है,उन्हें पिछली कक्षा का संक्षिप्त या बेसिक पाठ्यक्रम पढ़ना होगा।यह पाठ्यक्रम करना उनके लिए अनिवार्य होगा।इसके बाद जुलाई में ही उनकी नये सत्र की पढ़ाई होगी।

15 लाख से अधिक बच्चे पढ़ेंगे....
हाल ही में पूरे हुए नामांकन अभियान में कक्षा-3 से लेकर कक्षा-9 तक के बच्चे भी कैच-अप कोर्स के लिए पात्र होंगे। इन कक्षाओं में करीब 15 लाख से अधिक बच्चों के नामांकन हुआ है। हालांकि यह तय किया गया है कि दसवीं और 11वीं के बच्चे भी स्कूल आ कर कैच-अप कोर्स कर सकेंगे,बशर्तें उनका एडमिशन 2020-21 सत्र में हुआ हो।

Comments

  1. Catch up COURSE for basic knowledge

    ReplyDelete
  2. हम शिक्षकों की महती जिम्मेदारी है कि क्रोना काल में पढ़ाई की छती जो बच्चों को हुई है उसे केचप कोर्स में पूरा करना साथ हैं जो भी नए-नए नमांकित बच्चे इस समय हुए हैं उन्हें भी कैच आप।साथ हैं हम शिक्षकों के बीच जो भी कुछ कमी आई है उसे भी हम लोग अपने आप में पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे कोर्स के माध्यम से जो सिलेबस तैयार किया गया है पढ़ाने के लिए उसके तहत हम सब शिक्षक बच्चों को भरपूर ज्ञान देने का काम करेंगे

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही बात.....
      मै आपकी बातों से सहमत हूँ

      Delete

Post a Comment