पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद तबादलों पर रोक लग जाएगी,तीन लाख नियोजित शिक्षक होंगे प्रभावित
पटना.......अरसे से अंतर जिला तबादले का सपना संजोए नियोजित शिक्षकों के अरमानों को झटका लग सकता है।पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद तबादलों पर रोक लग जाएगी।चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को शिक्षकों के तबादले पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।इससे तीन लाख से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देश भेजे हैं।इसमे तबादले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है।
बता दें कि सरकार ने शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले का अप्रैल-मई मे भरोसा दे रखा है।इसी लिहाज से वर्षों से दूसरे जिलों मे पदस्थापित शिक्षकों और उनके परिवार वालों को घर वापसी का इंतजार है।अहम बात यह है कि पंचायत चुनाव के ऐलान मे विलंब होने से ऐसे शिक्षकों और उनके परिवार वालों की बेचैनी बढ़ी हुई है।उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षिका और दिव्यांग शिक्षकों को दूसरे जिलों मे ऐच्छिक तबादलें का खाका तैयार कर रखा है।वहीं पुरूष शिक्षकों के लिए रिक्तियों के आधार पर म्युचुअल(आपसी सहमति) अंतर जिला तबादले की योजना है।
● अधिक उम्र वाले शिक्षकों को मिलेगी वरीयता....
सरकार तबादले मे आयु को प्राथमिकता का आधार बनाएगी।अधिक उम्र के शिक्षकों को कम उम्र के शिक्षकों की तुलना मे पहले तबादले का लाभ देने का प्रस्ताव है।साॅफ्टवेयर इस तरह काम करेगा कि किस जिले मे किस स्कूल मे शिक्षकों के पद रिक्त है,यह जानकारी मिल जाएगी।
Comments
Post a Comment