Breaking News:1 अप्रैल 2021 से साॅफ्टवेयर द्वारा मिलेगा बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान।।शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बातें.....new salary of niyojit teachers will be given by software in April 2021

● 1 अप्रैल 2021 से नियोजित शिक्षकों का वेतन 35000₹ से 40000₹ प्रतिमाह होगा.... 

1 अप्रैल 2021 से राज्य के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों को साॅफ्टवेयर द्वारा मिलेगा नया वेतनमान .... 
बिहार के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के हितैषी माने जा रहे शिक्षा मंत्री-श्री विजय कुमार चौधरी ने होली के शुभ अवसर पर कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री-श्री नीतीश कुमार बिहार के नियोजित शिक्षकों पर विशेष नजर रखते है।
    जब जब शिक्षकों को परेशानी होती है हमारे मुख्यमंत्री उनकी समस्याओ का समाधान तुरंत करते है। 2006 मे नियोजित शिक्षकों की बहाली भी हमारे मुख्यमंत्री जी ने की थी।उस समय इनको 4000₹ प्रतिमाह मिल रहा था लेकिन आज देखिए नियोजित शिक्षकों के वेतन मे कितना बढ़ोतरी हो गया है।आज के समय मे नियोजित शिक्षकों को 25000₹ से 30000₹ प्रतिमाह मिल रहा है।
मंत्री जी ने कहा कि बिहार सरकार बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से नया वेतनमान देने जा रही है। 1 अप्रैल से बिहार के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन मे 15% की बढ़ोतरी हो जाएगी।15% बढ़ोतरी होते ही नियोजित शिक्षकों का वेतन 35000₹ से लेकर 40000₹ प्रतिमाह हो जाएगा।
       बिहार मे नियोजित शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ वेतन साॅफ्टवेयर के माध्यम से मिलेगा।ये साॅफ्टवेयर अप्रैल से काम करना शुरू कर देगा।
      मंत्री जी ने कहा कि साॅफ्टवेयर द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण करने से बिहार के नियोजित शिक्षकों को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि बिहार मे साॅफ्टवेयर के द्वारा सबसे पहले वर्ष 2015 मे नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया गया था लेकिन जब सातवां वेतन लागू की गई तो साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल नही किया गया।जिसके कारण वेतन मे विसंगतियां होने की शिकायत मिल रही है।बिते दिनो सदन मे भी माननीय सदस्यों ने भी इस संबंध मे सवाल किया था,यानि वेतन मे होनेवाली विसंगतियों के बारे मे जानकरी दी थी साथ ही उन्होने लिखित भी शिकायतें दी है।हमलोगो ने इसबार साॅफ्टवेयर तैयार कराने मे सभी तरह की बारीकियों पर एक्सपर्ट द्वारा विशेष ध्यान दिलवाया है।
इसलिए मै बार-बार बिहार के नियोजित शिक्षकों से अपील करता हूँ कि आप धैर्य बनाकर रखें और अपना ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर केन्द्रित रखे।हमलोग आपकी सभी तरह की समस्याओं को सुलझाने की हर संभव कोशिश करते रहेंगे।

Comments

  1. Replies
    1. Sir aap se bat ho jayegi plz call 8573930817

      Delete
  2. कब तक सॉफ्टवेयर तैयार होकर लोड होगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिक्षा मंत्री के कथनानुसार 1 अप्रैल से

      Delete
  3. Lagal Rahin,Paryas Jari Rahi,Safalta kachhua Gati Se Sahi, Milte Jahi.

    ReplyDelete
  4. Wakai aisa ho to swagat yogya hai.

    ReplyDelete
  5. 2007 or 2010 ki bahali par bhi dhyan de sarkar.

    ReplyDelete
  6. Sarkar vetan chor hai jo kendra sarkar dwara diye jane wale paise ko bhi pura pura shikashakon ko nahi deti jabki Bihar govt. Ko 40 persent contribution dena hota hai. Shikshakon ka vetan churane wali sarkar ko satta se ukharna hoga tabhi shiksha aur shikshakon ka bhala ho sakega

    ReplyDelete

Post a Comment