Breaking News:शिक्षा मित्रों को स्नातक ग्रेड मे सामंजन व अन्य को लेकर याचिका पटना हाईकोर्ट के संविधान पीठ मे एडमिट...
शिक्षा मित्रों को स्नातक ग्रेड में सामंजन व अन्य को लेकर पटना हाईकोर्ट के संविधान पीठ में दायर की गई याचिका....
गोपालगंज(बिहार):जिस नियमावली के तहत शिक्षा मित्रों को स्नातक ग्रेड में प्रमोशन या सामंजन नही करने फरमान प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री रंजीत कुमार सिंह ने जारी किया है उसको पूर्व में ही गोपालगंज जिला के राजीव कुमार मिश्रा एवं अन्य के द्वारा CWJC-205/2016 से हाई कोर्ट के संविधान पीठ के समक्ष दायर किया गया जो कि संविधान पीठ में ADMIT/दाखिल हो चुका है जिसमें मुख्य न्यायाधीश खुद सुनवाई कर रहे है क्योंकि किसी भी एक्ट और रेगुलेशन के गड़बड़ी को दूर करने का अधिकार संविधान पीठ को ही है।
अधिवक्ता का क्या है कहना......
विद्वान अधिवक्ता का परार्मश है कि जीत हमारी ही होगी। निदेशक महोदय ने जो पत्र इधर जारी किया है वह सिंगल बेंच के जजमेंट के आधार पर है।अतः आप सभी हतोत्साहित नही हो क्योंकि जब 2012 नियमावली बनी तभी इस बात का आभास हो गया था।
याचिकाकर्ता-श्री राजीव कुमार मिश्रा का सम्पर्क नम्बर:9507088120
Comments
Post a Comment