Breaking News:टीईटी(TET) और एसटीईटी(STET) के प्रमाण पत्र को लेकर शिक्षा मंत्री का सदन मे बड़ा बयान......
एसटीईटी(STET) प्रमाण पत्र अब जीवन भर(Lifetime) होगा मान्य
▪︎सरकार पॉजिटिव इफेक्ट्स मे लागू करने की कर रही तैयारी
पटना......टीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी ही राहत भरी खबर है।वैसे टीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो अबतक शिक्षक नियोजन/नियुक्ति से वंचित है को लेकर सरकार एक बड़े फैसले की तैयारी कर रही है।जल्द ही टीईटी(TET) और एसटीईटी(STET) के सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए मान्य हो जाएंगे।सरकार इसपर गम्भीरतापूर्वक विचार कर रही है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद(NCTE) से पत्र मिलते ही इस कार्य को शिक्षा विभाग अमलीजामा पहना देगा।
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET) और शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) को लेकर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने विधान परिषद मे इस आशय की घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने नवलकिशोर यादव और सुबोध कुमार के ध्यानाकर्षण पर मंगलवार को सदन मे यह जानकारी दी।विजय चौधरी ने सदन को बताया कि एनसीटीई(NCTE) अपनी वेबसाइट पर जानकारी डाल दी है,लेकिन अधिकृत पत्र का इंतजार है।उन्होने कहा कि पॉजिटिव इफेक्ट्स से केन्द्र की तर्ज पर बिहार मे भी एसटीईटी(STET) प्रमाण पत्र की मान्यता आजीवन होगी।
अभी 2012 वाले मान्य.....
गौरतलब है कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की नियुक्ती के लिए टीईटी प्रमाण पत्र और नौवी से बारहवीं तक के लिए एसटीईटी प्रमाण पत्र देना होता है।वर्तमान मे 2012 टीईटी और एसटीईटी प्रमाण पत्र मान्य है।शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले सात वर्ष और फिर दो वर्ष के लिए प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ाई गई थी।
thanks
ReplyDelete