प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ करते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा,शिक्षक एवम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कहा बड़ी बातें.......education minister says big word on education,teachers and quality education on the occasion of praveshotshav
नामांकन अभियान को सफल बनाए।एक भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे:शिक्षा मंत्री
● 20 मार्च तक 80 हजार विद्यालयों मे हर बच्चे को दाखिल करने का लक्ष्य
पटना.....प्रदेश के 80 हजार प्राथमिक,मध्य व माध्यमिक विद्यालयों मे प्रवेशोत्सव एवम विशेष नामांकन अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रभातफेरी के साथ शुरू हो गई।शिक्षा मंत्री-विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे अनुग्रह नारायण सिंह सामाजिक एवम आर्थिक अध्ययन संस्थान के परिसर मे आयोजित प्रवेशोत्सव का उद्घाटन दीप जलाकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों मे नामांकन अभियान को सफल बनाए।एक भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे,यही प्रवेशोत्सव का लक्ष्य है।कोरोना काल मे करीब साल भर राज्य के तमाम विद्यालय बंद रहे।इससे बच्चो के पढ़ाई का क्रम जो टूट गया है,उससे फिर जोड़ते हुए विद्यालयी शिक्षा को आगे बढ़ाना है।
शिक्षक अपने बच्चों की तरह विद्यालयों मे पढ़ाए....
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की हर समस्या का नियमानुसार समाधान करेंगे।शिक्षकों को भी शत् प्रतिशत योगदान देना चाहिए।हर शिक्षक अपने बच्चो की तरह विद्यालयों मे पढ़ाए।शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ शिक्षक ही है और उनके सम्पूर्ण योगदान से शिक्षित समाज का निर्माण होता है।बच्चो के आदर्श शिक्षक होते है और उनके अनुभवों से बच्चे सीखते है,ताउम्र स्मरण रखते है।
एक अप्रैल से शत-प्रतिशत बच्चे स्कूलों मे रहे-संजय कुमार ......
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव-संजय कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से नए सत्र मे प्रदेश के शत-प्रतिशत बच्चे विद्यालयों मे रहे,यही अभियान का लक्ष्य है।विद्यालयों का बेहतर प्रबंधन भी होगा।शिक्षण कार्य का उत्कृष्ट माहौल बनाने का भी प्रयास हो रहा है।इन सब के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।विद्यालयों मे बच्चो को पहले तीन माह कैच-अप कोर्स पढ़ाए जाएंगे जो पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे।
बिना छुट्टी अफसरो से नही मिल पाएंगे....
Patna....शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और क्षेत्रीय अधिकारियों को विभाग के आलाधिकारियों से मुलाकात करने को लेकर सख्त आदेश जारी किया है।निदेशक प्रशासन-सह-अपर सचिव सुशील कुमार ने सोमवार को सभी आरडीडीई व डीईओ को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों व शिक्षकों-कर्मियों को सूचित करे कि जब भी उच्चाधिकारियों से मिलने आते है तो सक्षम प्राधिकार से अवकाश स्वीकृत कराकर एवम मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लेकर ही आएंगे।
आपसे निवेदन है कि शिक्षकों पर भी ध्यान दिया जाय समय से पेमेंट नही हो रहा है।
ReplyDeleteआपसे निवेदन है कि शिक्षकों पर भी ध्यान दिया जाय समय से पेमेंट नही हो रहा है।
ReplyDelete