Whats App मे जल्द आ रहा है कमाल का फीचर....अब 24 घण्टे मे "गायब" हो जाएगा आपका भेजा हुआ मैसेज।।A new feature is coming on Whats App
व्हाट्सएप के Disappearing Messages फ़ीचर को ग्रुप चैट और इंडिविजुअल कन्वर्सेशन(Individual Conversation) के लिए भी इनेबल किया जा सकता है।यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है। लेकिन अगर आप इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो इससे टर्न ओन कर सकते हैं। ग्रुप चैट में सिर्फ ग्रुप एडमिन ही इस फीचर को टर्न ओन या ऑफ कर सकते हैं। वहीं दूसरी चैट में कोई भी पार्टी ओन या ऑफ कर सकती है।
ऐसे करें Disappearing Message फंक्शन को एनेबल(Enable).....
▪︎Android या IOS पर व्हाट्स एप को अपडेट कर लें। जिससे चैट करना है उस कॉन्टैक्ट पर जाएँ। कॉन्टैक्ट नेम पर (ऊपर) टैप करें। अब यहाँ उस कॉन्टैक्ट के साथ की गई डीटेल्स मिलेंगी। स्क्रॉल करके नीचे आएँ और आपको यहाँ Disappearing Messages दिखेगा।
▪︎Disappearing Message ऐनेबल करना है। ऐनेबल करते ही उस कॉन्टैक्ट के चैट में एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपने Disappearing message ऐनेबल किया है। इसके साथ ही कॉन्टैक्ट के नाम के नीचे टाइमर का आइकॉन भी बन जाएगा।
▪︎अब आप ये फ़ीचर यूज कर सकते हैं। 7 दिन पूरे होने पर आपके चैट्स डिलीट हो जाएँगे। ये फीचर आपके लिए स्पेस भी बचा सकता है और प्राइवेसी के लिहाज़ से भी ये फ़ीचर अच्छा है
Comments
Post a Comment